अब बस इंतज़ार है तो इन कर्मचारियों के संपर्क में आए परिचितों की रिपोर्ट का
बीकानेर। आज आए सभी 12 कोरोना पाॅजीटिव स्टेशन रोड के रानीबाजार स्थित एक्सिस बैंक के कर्मचारी है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि आज आई रिपोर्ट में 3 महिलाएं और 9 पुरूष है। ये सभी 24 से 39 वर्ष की आयु वर्ग के है। यहां सवाल खड़ा होता है कि ये कर्मचारी अपने स्टाफ, खाताधारक व परिवार में किन किन के संपर्क में आए होंगे? इनमें से कितने और संक्रमित हो सकते हैं। अब बस इंतज़ार है तो इन कर्मचारियों के संपर्क आने वालों की जांच रिपोर्ट आने का। उम्मीद करते हैं कि एक भी पाॅजीटिव न आए, लेकिन आए तो इस शहर के पिछले सारे रिकॉर्ड टूट सकते हैं। बीकानेर के हालात अब बेहद चिंताजनक हो गए हैं। संक्रमण का दायरा आगे नहीं फैले इसके लिए प्रशासन को तत्परता के साथ इनके संपर्क में आए परिचितों की जांच कर उन्हें जल्द से जल्द कंवारेंटाइन किया जाए। आज आए अधिकांश कर्मचारी शहर के परकोटे मे रहने वाले है। सीएमएचओ बी.एल.मीणा ने दी जानकारी में बताया कि 28 वर्षीय महिला कर्मचारी रानी बाजार से, 24 वर्षीय महिला लखोटिया चौक से, 25 वर्षीय महिला नत्थूसर गेट, 30 वर्षीय पुरुष कार्मिक रानी बाजार, 39 वर्षीय पुरुष अम्बेडकर सर्किल, 32 वर्षीय पुरुष केके कॉलोनी, 30 वर्षीय पुरुष अंसल सुशांत सिटी, 25 वर्षीय पुरुष श्रीरामसर, 27 वर्षीय पुरुष पुरानी गिन्नाणी, 26 वर्षीय पुरुष श्रीरामसर व 38 वर्षीय पुरुष हनुमान हत्था क्षेत्र से है। इस प्रकार बीकानेर में अब तक कोरोना पॉजीटिव का आंकड़ा 241 पहुंच चुका है।