वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा 2018 की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू विभाग ने किया कैलेंडर जारी
बीकानेर । माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने गुरुवार को वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा 2018 की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी है। विभाग ने इस संबंध में एक कैलेंडर भी जारी किया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर द्वारा आयोजित वरिष्ठ अध्यापक विभिन्न विषय सीधी भर्ती 2018 में चयनित अभ्यर्थियों के मंडल आवंटन काउंसलिंग एवं पद स्थापन का कार्यक्रम जारी किया है। इसके अनुसार 3 जुलाई से 11 जुलाई तक मंडल आवंटन के लिए विकल्प प्राप्त किए जाएंगे। वहीं 12 से 21 जुलाई तक मंडल आवंटन किया जाएगा। इसके बाद 22 से 25 जुलाई तक मंडल स्तर पर काउंसलिंग तैयारी एवं आवेदन पत्रों को संयुक्त निदेशक को भिजवाया जाएगा। फिर 26 जुलाई से आगे तक मंडल स्तर पर काउंसलिंग आयोजित करना एवं नियुक्ति आदेश जारी किए जाएंगे। इसके बाद कार्य ग्रहण पश्चात 15 दिन के भीतर परिवेदना आमंत्रित की जाएगी। यह संबंधित संयुक्त निदेशक कार्यालय में आमंत्रित की जाएगी। फिर परिवेदना प्राप्ति के 15 दिन के भीतर संयुक्त निदेशक द्वारा परियोजनाएं समेकित कर अनुमोदन एवं निस्तारण हेतु निदेशालय भिजवाई जाएगी। इसके बाद संयुक्त निदेशक से प्राप्ति के 15 दिन के भीतर निदेशालय स्तर से अनुमोदन किया जाएगा।