BikanerHealthRajasthan

राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 16000 पार, 10 की मौत

बीकानेर। राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 16 हजार के पार हो गया है। बुधवार रात आई रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान में आज एक ही दिन में 382 कोरोना पॉजिटिव और आ गए हैं। इनमें सर्वाधिक राजधानी जयपुर में 100 कोरोना पॉजिटिव आए हैं। इनमें से लगभग आधे बाहर से आए विदेशी है जिन्हें क्वॉरेंटाइन किया हुआ है। प्रदेश में आज कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 16009 तक पहुंच गया है। वहीं आज हुई 10 मौत के साथ कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 375 तक पहुंच गई है। इधर बीकानेर संभाग में भी कोरोना संक्रमितों का आना जारी है। संभाग के बीकानेर जिले में आज 6 पॉजिटिव आने के साथ कुल 206 पॉजिटिव मरीज हो चुके हैं ।वहीं संभाग के चुरू जिले में तीन और नए पॉजिटिव आने के बाद कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 281 तक पहुंच गया है।

Today’s total 382 cases have been reported till 8.30 pm
Out of which 100 from jaipur – out of these, almost half are foreign returnees, presently in quarantine centres

Cumulative positive-16009
Active cases in state 3023
Today’s total death- 10
Total death in state 375

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *