मिश्रा की मौत पर पीबीएम प्रशासन पर लापरवाही का आरोप, ब्राह्मण समाज ने की जांच की मांग
बीकानेर। ब्राह्मण समाज मुक्ता प्रसाद नगर बीकानेर की ओर से मंगलवार को कलक्टर एवं एडीएम सिटी सुनीता चौधरी को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में राजस्थान ब्राह्मण मंच ने आरोप लगाया है कि मुक्ता प्रसाद नगर निवासी सिद्धार्थ मिश्रा की 22 जून को पीबीएम अस्पताल की लापरवाही के चलते मृत्यु हो गई थी। मिश्रा क्वॉरेंटाइन थे और उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। पीबीएम प्रशासन की लापरवाही से शौचालय में गंदगी होने के कारण फिसलने से वह गिर पड़े। पुकारने पर कोई सहायता के लिए नहीं आया। अस्पताल में ही भर्ती उनकी 14 वर्षीय बच्ची ने जाकर शौचालय में देखा कि वह अचेत अवस्था में पड़े थे। उसने डॉक्टरों को नर्सिंग स्टाफ को अवगत कराया, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई । वहां से उसने अपने घर पर फोन किया घर से जिला कलक्टर को फोन किया गया तब जाकर प्रशासन हरकत में आया, परंतु तब तक एस के मिश्रा की मृत्यु हो चुकी थी । यह सारा घटनाक्रम स्टाफ एवं पीबीएम प्रशासन की लापरवाही से हुआ। बीकानेर के ब्राह्मण समाज की मांग है कि इस जांच में एक प्रशासनिक अधिकारी नियुक्त किया जाए और प्रशासन में जो भी दोषी है उन्हें सख्त से सख्त सजा दी जाए । समाज के प्रतिष्ठितजन राजस्थान ब्राह्मण मंच के अध्यक्ष बनवारी शर्मा, संजय वशिष्ठ, अंकित भारद्वाज, दिनेश शर्मा, जगबीर शर्मा व एडवोकेट कौशल शर्मा , शुभम पांडे, दिलीप दुबे, सत्यनारायण तिवारी, युवराज भारद्वाज, सहजानंद उपाध्याय, राजेश सारस्वत, परमात्मानंद मिश्रा, देव सारस्वत, राजेश मिश्रा, सत्य प्रकाश शर्मा, अजय पांडे, कमल तिवारी, गोपाल शर्मा, राजकुमार पांडे आदि उपस्थित थे।