BikanerEducationRajasthan

पंद्रह राज्यों के दो सौ विद्यार्थियों ने एमबीएम में प्रवेश के लिए दिया ऑनलाइन इंटरव्यू
कुलपति प्रो. सिंह ने की समीक्षा

बीकानेर, 22 जून। कृषि व्यवसाय प्रबंधन संस्थान से एमबीएम (कृषि व्यवसाय) करने के लिए देश के पंद्रह राज्यों के दो सौ विद्यार्थियों की ऑनलाइन समूह परिचर्चा एवं निजी साक्षात्कार सोमवार को सम्पन्न हुई। इनमें से चालीस विद्यार्थियों की सूची संस्थान द्वारा शीघ्र ही जारी की जाएगी। इनका प्रवेश संसथान के एमबीए के बीसवें बैच के लिए होगा।
स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह ने सोमवार को इसकी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कृषि व्यवसाय प्रबंधन संस्थान की पूरे देश में विशिष्ट पहचान है। यहां से अध्ययन कर चुके विद्यार्थियों की प्लेसमेंट रेट शत प्रतिशत है। इसी कारण कृषि व्यवसाय में एमबीए करने वाले विद्यार्थियों की इस संस्थान में विशेष रूचि रहती है। उन्होंने बताया कि गत वर्ष 12 राज्यों से विद्यार्थियों ने एमबीए के लिए आवेदन किया था, जबकि इस बार 15 राज्यों के विद्यार्थियों के आवेदन प्राप्त हुए हैं। इन विद्यार्थियों के साथ समूह चर्चा एवं निजी साक्षात्कार का दौर 15 जून से प्रारम्भ हुआ, जो सोमवार तक चला। उन्होंने बताया कि सामान्यतया इन विद्यार्थियों को समूह चर्चा एवं साक्षात्कार के लिए संस्थान में आना पड़ता है, जबकि इस बार कोविड-19 की परिस्थितियों के मद्देनजर इनका ऑनलाइन साक्षात्कार किया गया।

कृषि व्यवसाय प्रबंधन संस्थान की निदेशक प्रो. मधु शर्मा ने बताया कि साक्षात्कार के लिए समिति का गठन किया गया। इसमें स्नातकोत्तर शिक्षा के अधिष्ठाता प्रो. आर. एस. यादव, गृह विज्ञान महाविद्यालय की अधिष्ठाता प्रो. विमला डुकवाल, डाॅ. विजय शंकर आचार्य सहित आइएबीएम निदेशक एवं फैकल्टी मैम्बर डाॅ. अदिति माथुर, डाॅ. अमिता शर्मा और विवेक व्यास सदस्य हैं। डाॅ. सत्यवीर सिंह मीणा को प्रवेश प्रभारी बनाया गया है। समूह परिचर्चा एवं निजी साक्षात्कार के आधार पर प्रवेश के लिए चयनित विद्यार्थियों की सूची जुलाई में जारी कर दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *