बीकाजी इंडस्ट्री के चेयरमैन अग्रवाल ने के. के. सिंह के कोविड़- 19 पर बनाए वीडियो सॉन्ग के पोस्टर का किया विमोचन
बीकानेर। कोविड-19 महामारी के चलते पूरे विश्व में हालात खराब है। इस समय जरूरी है कि लोगों में कोविड-19 कम हो। इन सबके लिए विश्व में अनेक तरह के जागरूकता कार्यक्रम वेबिनार द्वारा चलाए जा रहे हैं तो कई जगह पर आम लोगों को मोटिवेट करने के लिए अनेकों टीवी चैनलों में मोटिवेशनल वीडियो दिखाए जा रहे है। जिनमें गीत संगीत के माध्यम से भी लोगों को मोटिवेट करने का प्रयास जारी है। ऐसे में राजस्थान की मरू नगरी बीकानेर के जाने माने टीवी जर्नलिस्ट के के सिंह व उनकी टीम द्वारा युवा सिंगर विशाल शर्मा द्वारा गाया गया “फिर मुस्कुराएगा इंडिया” मोटिवेशनल वीडियो सॉन्ग तैयार किया गया है। जिसमें मुख्य भूमिका में के के सिंह है। इस गाने में बीकानेर के दृश्य फिल्माए गए हैं। वहीं कुछ दृश्य मलेशिया के भी है। इसके अलावा दिल्ली के राष्ट्रपति भवन, हिमाचल प्रदेश के खजियार व सरिस्का सेंचुरी के सहित बीकानेर की ऐतिहासिक प्राचीन इमारत कोटगेट को भी फिल्माया गया है।
वीडियो सॉन्ग जल्द ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आने वाला है। इसी सॉन्ग पर बना हुआ रंगीन पोस्टर का विमोचन उद्योगपति बीकाजी इंडस्ट्री के चेयरमैन शिवरतन अग्रवाल (फना बाबू )ने किया। उनके साथ उद्योगपति राजेंद्र डीडवानिया भी मौजूद रहे। इस वीडियो को देख उन्होंने इस वीडियो को मोटिवेशनल वीडियो बताया।
के के सिंह ने बताया इस वीडियो को जल्द रिलीज किया जाएगा। दूसरी ओर बीकानेर के सांसद सेवा केंद्र में सादे कार्यक्रम में बीजेपी युवा नेता व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल के पुत्र रवि शेखर मेघवाल ने भी इस पोस्टर का विमोचन करते हुए इसे देश को पॉजिटिव संदेश देने वाला बताया उनके साथ बीजेपी के जितेंद्र राजवी बीजेपी के कोडा राम भादू भी मौजूद रहे।