राज्य की 134 मॉडल स्कूलों में विभिन्न पदों पर साक्षात्कार 23 से
बीकानेर। राजस्थान में 134 स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूलों में विभिन्न पदों पर पदस्थापन किया जाना है। इसके तहत प्रधानाचार्य, व्याख्याता, द्वित्तीय श्रेणी शिक्षक, प्रयोगशाला सहायक व अन्य रिक्त पदों पर पदस्थापन किया जाएगा। इन पदों के लिए 23, 24 व 25 जून को जयपुर के डॉ राधाकृष्णन शिक्षा संकुल स्थित राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद कार्यालय द्वारा ऑनलाइन साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। परिषद के राज्य परियोजना निदेशक अभिषेक भागोतिया ने बताया कि संबंधित ब्लॉक की पदवार रिक्तियां, योग्यता, अनुभव, आवश्यक मापदंड, दिशा निर्देश, शर्तें एवं साक्षात्कार की तिथि का विवरण परिषद की वेबसाइट पर देखा एवं डाउनलोड किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन 17 जून को सुबह 10 बजे से 20 जून को शाम 6 बजे तक शाला दर्पण के स्टाफ विंडो के माध्यम से किया जाए। उन्होंने बीते शुक्रवार को प्रदेश के समग्र शिक्षा अभियान के सभी मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना समन्वयकों को मॉडल स्कूलों में योग्य एवं उत्कृष्ट स्तर के कार्मिकों के पदस्थापन में सहयोग करने को लेकर दिए गए निर्देशों की पालना करने को कहा है।
