बीकानेर संभाग में कोरोना विस्फोट
बीकानेर। बीकानेर संभाग में फिर कोरोना विस्फोट हुआ है। संभाग के बीकानेर जिले में दो कोरोना पाॅजीटिव आए हैं। इनमें से एक सोनगिरी कुआं क्षेत्र के धोबी मोहल्ले का निवासी है जो पीबीएम अस्पताल में गार्ड के पद पर कार्यरत है। वहीं दूसरा विश्वकर्मा गेट क्षेत्र का है जो दिन पहले ही उदयपुर से आया था। यह जानकारी सीएमएचओ डाॅ बी एल मीणा ने दी है। इधर, बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर जिले में एक साथ 6 नए पॉजिटिव मिले हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गिरधारी लाल मेहरड़ा ने बताया कि इन 6 नए पॉजिटिव में 2 फतुही गांव, 1 श्रीकरणपुर, 2 जवाहरनगर व 1 विनोबा बस्ती के रहने वाले हैं।