बीओबी की महात्मा गांधी रोड शाखा को स्थानांतरित करने का कारोबारियों ने किया विरोध
बीकानेर। महात्मा गांधी रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा को स्टेशन रोड पर स्थानांतरित करने के विरोध में बीते बुधवार को बीकानेर व्यापार एसोसिएशन अध्यक्ष नरपत सेठिया के नेतृत्व में उपाध्यक्ष सोनूराज आसुदानी व राजस्थान प्रदेश बैंक एंपलाइज सचिव वाई के शर्मा योगी, सागर ग्रुप के खेमचंद मूलचंदानी ने बैंक ऑफ बड़ौदा की डी.जी.एम सविता.डी.केनी एवं गोपाल चौधरी चीफ मैनेजर से जयपुर रोड स्थित ऑफिस में मुलाकात की।
अध्यक्ष नरपत सेठिया ने कहा गत 5 मार्च 2020 को एसोसिएशन ने शाखा प्रबंधक को मिलकर बैंक का स्थान नहीं बदलने की मांग की थी शाखा नहीं बदलने की मुख्य वजह सांखला रेलवे फाटक दिन में दर्जनों बार बंद होता है। ऐसे में व्यापारियों को जोखिम उठाना पड़ेगा व समय खराब होगा। नरपत सेठिया ने बताया कि केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को भी इस समस्या से अवगत करवाया गया है और जरूरत पड़ी तो जयपुर एवम मुंबई मुख्यालय में बैंक के बड़े अधिकारियों से मिलेंगे।
वाई के योगी ने बताया स्टेशन रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की ब्रांच बहुत पुरानी हो चुकी है एवं जर्जर अवस्था में है जिसकी छत गिरने की कगार पर आ चुकी है तो के ई एम रोड स्थित बैंक का ग्राहकों का भार स्टेशन रोड की बैकंब्रांच को झेलना पड़ेगा।
सागर गारमेंट के डायरेक्टर खेमचंद मूलचंदानी ने बैंक को आगाह किया कि बैंक का स्थान परिवर्तन किया तो हम खाते बंद करेंगे एवं हमारी मानवीय संवेदनाओं को नहीं समझा गया तो के ई एम रोड की मुख्य रोड पर भूख हड़ताल करेंगे जिसके जिम्मेवारी बैंक अधिकारियों की होगी आज के ज्ञापन में बीकानेर के सैकड़ों हस्ताक्षर हैं इनकी अनदेखी नहीं होनी चाहिए वरना यह मांग आंदोलन का रूप ले लेगी।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष सोनूराज आसुदानी ने बताया कि के ईम रोड स्थित व्यापारियों का गत 40 वर्षों से जुड़ाव है जो कि व्यापारिक एवं भावनात्मक है,अब इस शाखा को स्टेशन रोड स्थानांतरित कर दिया तो रेलवे फाटक की मुख्य समस्या की वजह से के ई रोड के सभी दुकानदार व्यापारी अपने खाते बंद कर देंगे। इससे सालाना 300 करोड़ का बैंक बिजनेस खत्म हो जाएगा।
राजस्थान प्रदेश बैंक एम्पलाइज यूनियन अध्यक्ष सीताराम कच्छावा उप महासचिव रामदेव राठौड़ का भी बैंक को स्थानांतरण करने का पूरजोर विरोध है।
इस मुलाकात में अविनाश जोशी, राजू मूलचंदानी,वाई के शर्मा योगी, राहुल अग्रवाल, किशन जोशी, प्रहलाद चौधरी सोनूराजआसुदानी आदि उपस्थित थे
सोनूराज आसुदानी
उपाध्यक्ष
बीकानेर व्यापार एसोसिएशन