श्रमिकों हेतु बीकानेर व नोखा उद्योग संघ ने 19 हजार पानी की बोतलें करवाई उपलब्ध
बीकानेर। बीकानेर जिला उद्योग संघ एवं नोखा उद्योग संघ द्वारा जिला कलक्टर बीकानेर के आग्रह पर बीकानेर में आने वाली और जाने वाली ट्रेनों व बसों में पलायन कर आने व जाने वाले श्रमिकों हेतु पानी की बोतल उपलब्ध करवाई गई। बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि जो दैनिक दिहाड़ी श्रमिक अपने गृह राज्यों के लिए पलायन करना चाह रहे थे और राज्य सरकार व जिला प्रशासन बीकानेर द्वारा इन श्रमिकों को पूर्ण सुविधाओं के साथ अपने गृह राज्यों में भिजवाया जा रहा था जिसके अंतर्गत जिला कलक्टर बीकानेर कुमार पाल गौतम द्वारा आग्रह करने पर रेल एवं बस से आने व जाने वाले श्रमिकों को बीकानेर जिला उद्योग संघ व नोखा उद्योग संघ द्वारा 19000 पानी की बोतलें उपलब्ध करवाई गई और इसका विवरण पत्र जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम को सौंपा गया। सहयोगकर्ता में मूलचंद डागा, ईश्वरचंद बैद, नोखा उद्योग संघ के अध्यक्ष अनिल जैन, संजय अग्रवाल, कैलाश झंवर व बीकानेर जिला उद्योग संघ के पदाधिकारी व सदस्यों का सहयोग रहा।