बीकानेर जिले की इस स्कूल ने 2 माह की फीस माफ करने का लिया बड़ा निर्णय
बीकानेर। बीकानेर जिले की बड़े बड़े बजट वाली स्कूलों के लिए श्री डूंगरगढ़ तहसील की एक स्कूल मिसाल बनकर सामने आई है। लाॅकडाउन अवधि में कमाई से हाथ धो चुके अभिभावकों के लिए तो स्कूल का यह कदम किसी प्राण वायु से कम नहीं कहा जा सकता है। डूंगरगढ़ तहसील के गांव कालू बास की स्कूल सरस्वती उच्च माध्यमिक विद्यालय ने 2 माह की फीस माफ करने का निर्णय लिया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार चूरा ने बताया कि कोविड-19 महामारी के चलते देशवासी प्रभावित हुए हैं इसलिए विद्यालय परिवार ने अपनी सामाजिक और नैतिक जिम्मेदारी का निर्वाह करते हुए फीस माफी का निर्णय लिया है। इसके तहत सत्र 2019- 20 में गैर बोर्ड कक्षाओं में अध्ययनरत समस्त छात्र छात्राओं के 2 माह की फीस को माफ करने का निर्णय लिया है। इतना ही नहीं प्रधानाचार्य चूरा ने उन अभिभावकों को भी राहत दी है जिन्होंने एडवांस में फीस जमा करवा दी हैं। चुरा ने बताया कि अग्रिम फीस जमा करवाने वाले छात्र-छात्राओं की फीस अगले सत्र में समायोजित कर दी जाएगी। चूरा का यह निर्णय अन्य स्कूलों के लिए एक प्रेरणा और अभिभावकों के लिए एक राहतभरा कदम हो सकता है।