आँगनबाड़ी केन्द्रों में पूरक पोषाहार की आपूर्ति स्वयं सहायता समूह के माध्यम से चालू रखी जाए
बीकानेर। राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ (लोक तान्त्रिक ) संयुक्त शाखा महिला एवं बाल विकास की जिलाध्यक्ष बसंती सुथार ने आँगनबाड़ी केन्द्रों में पूरक पोषाहार की आपूर्ति स्वयं सहायता समूह के माध्यम से चालू रखने के लिए ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन राज्य के मुख्यमंत्री, महिला एवं बाल विकास मंत्री, प्रमुख शासन सचिव महिला एवं बाल विकास निदेशक समेकित बाल विकास एस डी एम बीकानेर डिप्टी डायरेक्टर महिला एवं बाल विकास बीकानेर को सीडीपीओ शक्ति सिंह कच्छावा परियोजना बीकानेर ग्रामीण व श्री डूंगरगढ़ द्वारा भेजा गया है। कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष बनवारी लाल शर्मा ने ज्ञापन मे बताया कि बीकानेर ग्रामीण व श्री डूंगरगढ़ में लगभग 470 स्वयं सहायता समूह चल रहे हैं । जिनमे लगभग 5600 महिलाओं को पोषाहार आपूर्ति से रोजगार मिल रहा था। उनके मुँह से निवाला छिन लिया गया। सुप्रिम कोर्ट द्वारा गाइडलाइन जारी की गई थी उसमे कहा गया था कि पोषाहार वितरण का कार्य गरीब महिलाओं के लिये है। प्रान्तिय महामंत्री धूमल भाटी ने मांग की है। आँगनबाड़ी केन्द्रों पर पोषाहार आपूर्ति का कार्य पूर्वानुसार स्वयं सहायता समूह की गरीब महिलाओं को दिया जाए। ज्ञापन देने जिला महामंत्री प्रेमलता धरु, उपाध्यक्ष रतना सुथार, करिश्मा, पूजा, भारती, मूली देवी, नर्बदा, पूजा नाई, बेबी कमला, अन्नू, मुबारक बेगम, सादिक जलेखा, प्रियंका, सन्तोष, सोनू देवी आदि स्वयं सहायता समूह की महिलाएं मौजूद रही।