IndiaWeather

मुंबई में पहले कोरोना अब निसर्ग तूफान लाया तबाही, पेड़ उखड़े, आम गिरे, एयरपोर्ट बंद

0
(0)

मुम्बई। निसर्ग तूफान आज दोपहर में तट से टकरा चुका है। इस दौरान 100-120 प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल रही है। खासतौर पर मुंबई, ठाणे, रायगढ़ में। दक्षिण कोंकण में भारी वर्षा अभी रिकॉर्ड की गई है, उम्मीद है कोंकण में बारिश जारी रहेगी। आधी रात के बाद तूफान कमजोर होगा। आइएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने इसकी जानकारी दी। तूफान की गति इतनी तेज है कि मुंबई में हापुस आम के पेड़ उखड़ गये हैं और आम सड़कों पर पसर गए हैं। पार्किंग में खड़ी गाड़ियों पर पेड़ गिरने से नुकसान पहुंचा है। तबाही ले कर आए तूफान के चलते एयरपोर्ट को बंद कर गया है।

धारा 144 के मद्देनजर मुंबई में हर बीच पर पुलिस तैनात है। मंगलवार को 12,000 लोगों को (स्कूल,समाज मंदिर)में शिफ्ट किया है। 6 तटीय पुलिस स्टेशन में 800 पुलिसकर्मी तैनात हैं। साथ ही चक्रवात प्रभावित होने वाले गांवों में हमारे 10-10 टीमें तैनात है। अलीबाग के एसपी अनिल पारस्कर ने इसकी जानकारी दी है।

चक्रवात का आज दोपहर के बाद अलीबाग के पास लैंडफॉल होगा। इसके मद्देनजर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम जारी है। एनडीआरएफ की टीमों ने आज सुबह कोलिवाड़ा से लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया।

अब तक लगभग 40,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया

एनडीआरएफ की टीम बीएमसी के साथ मिलकर वर्सोवा के पास के तटीय इलाकों से लोगों को सु​रक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम जारी है। महाराष्ट्र के विभिन्न स्थानों (समुद्री बेल्ट क्षेत्रों) से अब तक लगभग 40,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में बारिश की भविष्यवाणी की

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) मुंबई के उपमहानिदेशक केएस होसलिकर ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। विभाग ने अगले 24 घंटों में महानगर के अधिकांश हिस्सों में मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply