उ.प. रेलवे बीकानेर के चारों आरक्षण केन्द्र कल से शुरू
बीकानेर। लॉक डाउन के कारण बन्द किये गये यात्री आरक्षण केन्द्रों में से बीकानेर मंडल 3 मई से चार और आरक्षण केंद्र पुन: प्रारंभ कर रहा है। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन द्वारा बीकानेर मंडल पर 3 मई से चार और स्टेशनों पर यात्री आरक्षण केन्द्रों को लॉक डाउन के कारण बन्द किये जाने के पश्चात अब पुन: प्रारंभ किया जा रहा है। ये आरक्षण केन्द्र हैं सरदारशहर, पीलीबंगा, अनूपगढ़ और रायसिंहनगर। इन स्टेशनों पर एक पारी में आरक्षण कार्य सुबह 8.00 बजे से 15.00 बजे तक किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त मण्डल के सोलह स्टेशनों पर आरक्षण कार्य पहले ही पुन: प्रारंभ किया जा चुका है।