BikanerEducation

विश्वविद्यालय की शेष परीक्षाएं अब जुलाई में, रूक्टा ने जताया विवि एवं सरकार का आभार

बीकानेर। राजस्थान विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षक संघ (रूक्टा) के महामंत्री डाॅ. विजय एंरी ने गंगा सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ.पी.सी.त्रिवेदी का संगठन के सुझावों को स्वीकारते हुए नया परीक्षा कार्यक्रम एव नये सत्र को प्रारम्भ करने की अनुशंषाओं का स्वागत किया है। डाॅ. ऐरी ने बताया कि रूक्टा संगठन द्वारा मुख्यमंत्री, उच्च शिक्षा मंत्री एवं कुलपति से कोरोना महामारी की विकट परिस्थिति को देखते हुए विश्वविद्यालयों की शेष रही परीक्षाओं का आयोजन जुलाई माह में दो पारियों में किये जाने, प्रत्येक परीक्षा केन्द्र की कुल क्षमता से आधे विद्यार्थियों को ही परीक्षा केन्द्र आवंटित किये जाने तथा नये परीक्षा केन्द्र के सृजन करने की मांग की थी। डाॅ. ऐरी ने राज्य सरकार द्वारा विश्वविद्यालयों तथा महाविद्यालयों में 15 जून तक अवकाश बढ़ोतरी की प्रशंषा की है। उन्होनें कहा कि मत्स्य विश्वविद्यालय अलवर तथा कोटा विश्वविद्यालय, कोटा भी इसी प्रकार से परीक्षाएं आयोजित करने की सहमति दे चुका है। डाॅ. ऐरी ने कहा कि सत्र के प्रारम्भ में आॅनलाइन कक्षाओं पर अधिक ध्यान दिये जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आवश्यकता है कि महाविद्यालयों में सभी मापदण्डों एवं स्वास्थ्य संबंधी सलाह का पालन करने के पश्चात ही परीक्षा आयोजित होनी चाहिए। साथ ही डाॅ. ऐरी ने कहा कि वर्तमान समय में रूक्टा संगठन सरकार को हर सम्भव सहयोग करने के लिये प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *