वंदेमातरम मंच बेरोजगारों को दे रहा है रोजगार सेवा
बीकानेर। वंदेमातरम् मंच बेरोजगारी के दर्द को समझते हुए एक और अनूठी सेवा लेकर आया है। मंच के राष्ट्रीय संयोजक विजय कोचर ने बताया कि लाॅकडाउन के दौरान हमने लगभग हर क्षेत्र का दौरा किया और हमने पाया बहुत से लोग अपनी रोजी-रोटी कमाकर अपने परिवार का पेट भरना चाहते है किन्तु काम न मिलने की वजह से घर में बैठे हैं। दूसरी तरफ मजदूरों का पलायन हो रहा है। ऐसे में क्यों ना करे हम सबकी मदद करें। यही सोचकर हम निकल पड़े अपने घर से इनके बीच की कड़ी बनकर बेरोजगार युवाओं को काम दिलाने और ऑफिस फैक्ट्री दुकानों में इनकी जरूरत को पूरा करने की कोशिश करने में जुट गए।
कोचर ने बताया कि हर प्रकार के मिस्त्री हमसे जुड़कर रोजगार पा सकते हैं। साथ ही फैक्ट्री दुकान ऑफिस में वर्कर की जरूरत पूरी करने की सुविधा भी दे रहे हैं।
वन्देमातरम् मंच के रोजगार सेवा केन्द्र की प्रथम बैठक
वंदेमातरम मंच के रोजगार सेवा केन्द्र की पहली बैठक रखी गई। इसमें विजय कोचर, मुकेश जोशी, दीपक माहेश्वरी, राहुल सुथार व ललित पारीक ने रोजगार की प्रथम लिस्ट में 20 आवेदनकर्ताओं के नाम फाइनल किएगए। समिति सदस्य श्रीमती ओनम भूरा ने फोन से सहमति जताई।
कोचर ने बताया कि सोमवार को इन फाइनल किए लोगों को मंच कार्यालय बुलाया गया। जहां से पंजीयन के पश्चात इन लोगों में से 4 को एक सीए कार्यालय में और 15 लोगों को एक निजी ऑफिस में रोजगार हेतु भेजा जाएगा।
यहां कर सकते हैं संपर्क वंदेमातरम् मंच 9828662219
विजय कोचर
9571281111
मुकेश जोशी
9828662219
दीपक कुमार माहेश्वरी
9414097899
जय प्रकाश नारायण
9214996793