BikanerPolitics

धरना : 3 महीने का बिल माफ करें बिजली कंपनी-मोहन सुराणा

0
(0)

बीकानेर। भारतीय जनता पार्टी शहर जिला महामंत्री मोहन सुराणा व पार्षद बजरंग सोखल ने आज बिजली बिल माफ करने को लेकर भीनासर सब स्टेशन पर 1 घण्टे का सांकेतिक धरना व प्रदर्शन किया। मोहन सुराणा ने कहा सम्पूर्ण भारत कोरोना महामारी से निपटने के लिये 24 मार्च से अब तक लॉक डाउन के चलते आम आदमी का व्यापार व जनजीवन प्रभावित हुआ है। आय के साधन बंद होने से रोजमर्रा की जरूरतें पूरी करने में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में बिजली कम्पनी की हठधर्मिता के चलते गरीब आदमी पर बिजली बिल का भार डालकर 2% पैलन्टी लगाने व कनेक्शन काटने का भय दिखाकर बिल भरने के लिये मजबूर किया जा रहा है। आज हमने 1घण्टे का सांकेतिक धरना सोशियल डिस्टेंस के साथ प्रदर्शन कर बीकेईएसएल के अधिकारी मुरलीधर किराडू, संजय झा, सहायक अभियंता नितेश त्रिपाठी को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपा। इसमें मांग की है कि कोरोना काल मे जहाँ एक वक्त की रोटी की व्यवस्था करना आम आदमी के लिये भारी है वहां इतना भारी भरकम बिल भेजना मानसिक प्रताड़ना जैसा है। इसलिए 3 महीने का बिल माफ किया जाए और आमजन को जबरन कंपनी द्वारा डराया धमकाया गया तो उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दी गई है। आज के इस धरने में गंगाशहर मंडल अध्यक्ष जेठमल नाहटा,मघाराम नाई, संजय चौधरी,रामदयाल पंचारिया,विमल पारीक, मोतीलाल खटोड़,महिपाल सिंह,राजू नाई, बजरंग टाक, बजरंग पानेचा, संपत टाक उपस्थित रहे।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply