सारे नेगेटिव फिर भी तीन माह से कर्फ्यू झेल रहा है यह मोहल्ला
बीकानेर। पिछले तीन महीनों से सम्पूर्ण कोचर मोहल्ला कर्फ़्यू का दंश झेल रहा है। जबकि एक भी पाॅजीटिव कोचरों में नहीं आया। लोहारों में पॉजीटिव आया तो कोचरों तक कर्फ्यू ,सुनारों में कोरोना फैला तो भी कोचरों में कर्फ्यू यह हमारे मोहल्ले के साथ अन्याय है। जबकि संपूर्ण कोचरों का मोहल्ला जांच में नेगेटिव आ चुका है। यह दर्द बयां करते हुए वंदेमातरम मंच के राष्ट्रीय संयोजक विजय कोचर ने आज ऊर्जा मंत्री डॉ. बी डी कल्ला, बीकानेर जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम, पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा, सीईओ सिटी सुभाष, कोतवाली थाना अधिकारी नवनीत सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, कांग्रेस के युवा नेता सुमित कोचर, जैन पाठशाला सभा के सचिव नरेंद्र कोचर को पत्र व मैसेज द्वारा मांग उठाई है। पत्र में बताया गया है कि जब समस्त कोचर मोहल्ला नेगेटिव आ चुका है तो अब फिर कर्फ्यू क्यों लगा रखा है । कोचर ने अपने संदेश में लिखा है कि हम लोग बीकानेर के असली शांतिप्रिय नागरिक हैं हमें परेशान ना किया जाए और इस संकट के समय किसी अप्रिय कदम उठाने के लिए बाध्य ना किया जाए।
