बीकानेर संभाग में फिर कोरोना पाॅजीटिव , कुल हुए 234 पाॅजीटिव
श्रीगंगानगर। बीकानेर संभाग के श्री गंगानगर जिले के जवाहरनगर में बच्ची व माता-पिता के कोरोना पॉजिटिव होने का मामले में अब बच्ची की दादी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही श्रीगंगानगर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 6 तक पहुंच गई है। संभाग के चूरू जिले में आज 6 पाॅजीटिव मरीजों के साथ कुल मरीजों का आंकड़ा 96 तथा हनुमानगढ़ जिले में 5 नए केस के साथ कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ कर 29 हो गया है। बीकानेर जिले में अब तक सर्वाधिक 103 मामले आ चुके हैं। इस प्रकार बीकानेर संभाग का कोरोना पाॅजीटिव का आंकड़ा 234 तक पहुंच गया है।