औद्योगिक इकाईयों को नहीं देना होगा पावर फैक्टर सरचार्ज, बीकेईएसएल व उद्योग संघ की हुई वार्ता
बीकानेर। बीकानेर जिला उद्योग संघ के काॅन्फ्रेन्स हाॅल में संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं उद्योग संघ के विद्युतीय सलाहकार एम.एस. फगेडिया ने बिजली कंपनी बीकेईएसएल के सीओओ शांतनु भट्टाचार्य से लोकडाऊन अवधि में बंद पड़ी इकाइयों के बिलों में चार्ज किये गये पावर फेक्टर को हटाने बाबत परिचर्चा की। चर्चा में सीओओ शांतनु भट्टाचार्य ने बताया कि बिल में शामिल पावर फेक्टर सरचार्ज को भुगतान राशि में से हटाकर बिल का भुगतान किया जा सकता है। क्योंकि लाॅकडाउन की वजह से पावर फेक्टर सरचार्ज देय नहीं है। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं सचिव विनोद गोयल ने अपने सभी सदस्यों को जिनके बिजली कनेक्शन बीकेईएसएल कंपनी से सम्बन्धित है उनको इस छूट बाबत जानकारी प्रदान की। साथ ही बताया कि जिन उपभोक्ताओं ने अपने बिजली बिल का भुगतान कर दिया है उनके अगले बिल में पावर फेक्टर सरचार्ज की ली गई राशि का समायोजन कर दिया जाएगा।