EntertainmentIndia

शादी की 25 वीं सालगिरह कुछ ऐसे सेलिब्रेट कर रहे हैं सचिन तेंदुलकर

मुम्बई। मास्टर बलास्टर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की आज शादी की 25 वीं सालगिरह है। लाॅकडाउन अवधि में सचिन परिवार के साथ भरपूर समय बीता रहे हैं। अपनी शादी की सालगिरह को खास अंदाज में सेलिब्रेट करने के लिए सचिन तेंदुलकर ने किचिन में मैंगो आइसक्रीम बनाई। सचिन ने कहा कि मैं अपनी शादी की सालगिरह की पत्नी अंजलि सहित परिवार को सरप्राइज देना चाहता हूँ। इसके लिए खुद मैंगो आइसक्रीम बनाऊंगा। उन्होंने सोशियल मीडिया पर अपने फाॅलोवर्स को आग्रह किया कि हमारी शादी की 25वीं सालगिरह पर आप सभी अपने घर पर सरप्राइज के तौर पर सभी के लिए यह मैंगो कुल्फी बनाएं। फाॅलोवर्स को सचिन का यह अंदाज खूब भा रहा है और सोशियल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटौर रहा है।

Made this Mango Kulfi as a surprise for everyone at home on our 25th wedding anniversary.- Sachin Tendulkar
🥭 ☺️

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *