बीकानेर संभाग में आज 7 कोरोना पाॅजीटिव आए
बीकानेर। बीकानेर संभाग में शनिवार रात 9 बजे आई रिपोर्ट के अनुसार कोरोना से संक्रमितों के 7 नए मामले आए हैं। इसमें बीकानेर से तीन और चूरू से 4 मामले आए हैं। इस प्रकार संभाग में कोरोना से संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। बीकानेर की बात करें तो यहां अब तक 6751 लोगों की जांच हो चुकी है। इनमें से अब तक 75 कोरोना पाॅजीटिव रिपोर्ट हो चुके हैं और 37 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है व तीन की मौत हो चुकी है। फिलहाल बीकानेर में 35 एक्टिव पाॅजीटिव केस है।
इधर संभाग के चूरू जिले की बात करें तो यहां अब तक 5700 लोगों की जांच हो चुकी है। इनमें से अब तक 68 कोरोना पाॅजीटिव मरीज रिपोर्ट हो चुके हैं और 26 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है व एक की मौत हो चुकी है। फिलहाल चूरू में 41 एक्टिव पाॅजीटिव केस है।

