BikanerHealth

दो दिन पहले मिले कोरोना पाॅजीटिव के बाद नोखा से बड़ी खबर

बीकानेर। बीकानेर जिले की नोखा तहसील में दो दिन पहले गुरुवार को एक कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जिले वासियों को चिंता में डाल दिया था। हर किसी को यही चिंता खाई जा रही थी कि और कितने लोग संक्रमित हुए होंगे, मगर शनिवार शाम को आई रिपोर्ट से एकबारगी राहत की सांस ली है। सीएमएचओ डाॅ बी एल मीणा ने बताया कि नोखा से 200 सैम्पल लिए थे। ये सभी जांच में नेगेटिव आए हैं। बता दें नोखा में एक युवक मुम्बई से आया था और वह कोरोना पाॅजीटिव निकला था। इसके बाद में पंचारिया चौक आदि इलाकों में कर्फ्यू लगा था। नोखावासियों को अभी भी सावधान रहना होगा और सोशियल डिस्टेंसिंग की पालना पूरी तरह से करनी होगी।

23-05-2020
200 samples received from Nokha Bikaner
Results: All negative

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *