गौशाला संघ की बैठक में अनुदान के लिए आवेदन प्रक्रिया पर हुई चर्चा
बीकानेर। बीकानेर गोशाला संघ ने आज जिले की समस्त गौशालाओं की बैठक रखी गई। यह महत्वपूर्ण बैठक संत सरजू दास के पावन सानिध्य में गोपालन विभाग बीकानेर के सहयोग से आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता खियरा गोशाला के संचालक भीमराज डूडी ने की । इस बैठक में संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग डॉ ओमप्रकाश किलानिया, गोपालन अधिकारी राजेंद्र स्वामी व गोपाल सिंह नाथावत आदि सम्मिलित हुए बैठक की अध्यक्षता गोपाल गौ जनहित सेवा संघ कोलायत गौशाला के अध्यक्ष राधाकिशन राठी ने की।
इस अवसर पर संघ के महामंत्री निरंजन सोनी ने बताया कि वर्तमान में राज्य सरकार के द्वारा गौशालाओं के अनुदान की द्वितीय किस्त जनवरी- फरवरी-मार्च के लिए सर्वे व आवेदन हेतु 10 फरवरी से आदेश जारी हुए हैं। इन आदेश के अंतर्गत अनुदान में पात्र सभी गौशालाओं के द्वारा 10 फरवरी से 5 मार्च तक जनवरी- फरवरी-मार्च के अनुदान के लिए पशुपालन विभाग के गोपालन शाखा में गौशालाओं को आवेदन करना है। यह आवेदन किस प्रकार किया जाएगा। इसमें क्या क्या कागज लगाने पड़ेंगे। आवेदन ऑनलाइन किया जाएगा। इस विषय में गोपालन अधिकारियों ने जानकारी उपलब्ध करवाई।
गोपालन अधिकारी डा.राजेंद्र स्वामी ने आवेदन के पश्चात गौशालाओं का आकस्मिक निरीक्षण होगा। वह किस प्रकार होगा। उसमें कौन-कौन अधिकारी भाग लेंगे। इस विषय में जानकारी उपलब्ध करवाई। इस बैठक में जिले की समस्त गोशालाओ के तीनों पदाधिकारी अध्यक्ष, मंत्री, कोषाध्यक्ष उपस्थित हुए। इस अवसर पर अनुदान हेतु आवेदन फार्म, उपयोगिता फार्म, वह चेक लिस्ट उपलब्ध करवाई गई।
बैठक में संघ के अध्यक्ष सूरजमालसिंह नीमराना ने बताया कि बीकानेर जिले की गौशालाओं की दो गौशालाओं को विभागीय लापरवाही के कारण से अनुदान नहीं मिला। गोशाला अनुदान में गोपालन विभाग द्वारा रखी गई विसंगतियों को सही करवाने के लिए गोपालन के अधिकारियों से चर्चा की गई।
संगठन के संगठन मंत्री महेंद्र सिंह लखासर ने बताया कि समस्त गौशालाओं को चाहे वह पात्र है अथवा अपात्र हैं उनको आवेदन करने, गौशाला का सर्वे, गोशाला की अन्य समस्त तरह की जानकारियां, विभागीय अधिकारी गोपाल सिंह नाथावत गोपालन विभाग की सभी तरह की जानकारियां उपलब्ध करवाई।
जिले की सभी पंजीकृत गोशालाएं। राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ विषय में गोपालन अधिकारी ने जानकारी उपलब्ध करवाई।
इस अवसर पर पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ ओमप्रकाश किलानिया ने कहा कि विभाग की मनसा गौशालाओं को सरलता से अनुदान देने कि है इसलिए गौशालाओं को अनुदान के विषय में संपूर्ण जानकारी के लिए यह बैठक आयोजित की गई है। उसमें विभाग, संघ के साथ मिलकर निरंतर कार्य कर रहा है आप सभी की अपेक्षा के अनुरूप संघ कार्य करने की चेष्टा कर रहा है, जिसका लाभ गौशालाओं को मिल रहा है।
आज की इस बैठक में जिला के गोपालन विभाग द्वारा जिले की श्रेष्ठ दो गोशालाओ को सम्मानित किया गया।
जिला स्तरीय सम्मान लेने वाली गौशाला, श्री गंगाशहर नागरिक समिति व श्री करणी गौशाला देशनोक को पांच-पांच हजार के चेक व प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर विभाग के अधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया।
आज की बैठक में सुरेश कुमार जोशी मोमासर गौशाला, सत्यनारायण स्वामी गुसाईसर बड़ा गोशाला, मंच का संचालन अरविंद उभा ने किया
आज की बैठक में सरवन सिंह अंबासर किशन जी जसरासर, हनुमान चौधरी, जुगल किशोर पारीक, राजूराम जी,मनोज स्वामी, शीशपाल जी, आदि ने भाग लिया।