BikanerBusiness

आज से खुलेंगे कटले और मार्केट

बीकानेर। बीकानेर में आज शनिवार से ही माॅल को छोड़कर सभी कटले और मार्केट खुलेंगे। बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल के अध्यक्ष जुगल राठी ने इसके लिए ऊर्जा मंत्री डाॅ बी डी कल्ला को धन्यवाद दिया है जिनके प्रयासों से प्रशासन ने इस दिशा में सकारात्मक कदम उठाए। साथ ही जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम, एडीएम सिटी सुनीता चौधरी व कोटगेट थानाधिकारी धरम पूनिया को भी धन्यवाद दिया है जिनका बाजार खुलवाने में पूरा सहयोग रहा। इस दौरान बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डी पी पचीसिया व व्यापार उद्योग मण्डल के संरक्षक अनन्तवीर जैन मौजूद रहे। कटले व मार्केट खोलने को लेकर बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल के अध्यक्ष जुगल राठी की प्रशासन के साथ कई बैठकों में किए गए प्रयासों से आखिरकार आज सफलता मिल ही गई। संगठन के अध्यक्ष जुगल राठी ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देश पर एडीएम सिटी सुनीता चौधरी व कोटगेट थानाधिकारी धरम पूनिया की मध्यस्थता में उद्यमियों व्यापारियों के साथ आज हुई बैठक में मार्केट खोलने के प्रकरण को अंतिम रूप दिया गया। बैठक में माॅल को छोड़कर सभी कटले और मार्केट खोलने की अनुमति दे दी है। प्रशासन ने इन्हें सुबह 10 से शाम 5 बजे तक ही खौलने की अनुमति दी है। राठी ने बताया कि जिला प्रशासन ने कटले व मार्केट के दुकानदारों को मास्क पहनने व सेनेटाइजर रखने तथा बहुत अधिक भीड़ होने की स्थिति में एक समय में दुकान में दो ग्राहकों को प्रवेश देने की शर्त पर ही बाजार खोलने की अनुमति दी है। इस दौरान सोशियल डिस्टेंसिंग के मापदंडों की भी सख्ती से पालना करनी एवं करवानी होगी। उन्होंने बताया कि यदि कोई दुकानदार इन नियमों की पालना नहीं करेगा तो प्रशासन द्वारा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। राठी ने माॅल को नहीं खोलने को लेकर बताया कि इस संबंध में कलक्टर ने सरकार की गाइडलाइन का हवाला देते हुए सख्त मनाही बताई। कोटगेट थाने में आज हुई बैठक में कारोबारी के के मेहता, घनश्याम लखाणी, प्रमोद खजांची , माणक कोचर, विजय अडाणी, विक्की चड्ढा व शिव सिंह भी शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *