बीकानेर में 200 से अधिक की आई रिपोर्ट
बीकानेर। बीकानेर में बीती रात को 6 कोरोना पाॅजीटिव मरीज रिपोर्ट होने के बाद गुरुवार सुबह आई जांच में 200 से अधिक की रिपोर्ट ने शहर को राहत दी है। सीएमएचओ डाॅ बी एल मीणा ने बताया कि गुरूवार सुबह आई रिपोर्ट के अनुसार बीकानेर के सभी 230 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। बता दें कि बीकानेर में अभी तक 71 मरीज कोरोना पाॅजीटिव हुए हैं। इसमें से 37 ठीक हो चुके हैं और 3 की मौत हो चुकी है। शेष 31 उपचाराधीन है।