राष्ट्रीय छात्र फुटबॉल प्रतियोगिता में बीकानेर के कार्तिक आचार्य का चयन, जिले का नाम रोशन
बीकानेर। सादुल स्पोर्ट्स स्कूल के विद्यार्थी कार्तिक आचार्य पुत्र किशोर आचार्य का 69वीं 17 वर्ष आयु वर्ग राष्ट्रीय छात्र फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। यह प्रतियोगिता 12 से 16 जनवरी तक पानीपत (हरियाणा) में आयोजित की जाएगी। खास बात यह है कि इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में बीकानेर जिले से चयनित होने वाले कार्तिक एकमात्र खिलाड़ी हैं।

कार्तिक की इस उपलब्धि के पीछे उनके स्कूल के कोच, उदय क्लब के कोच तथा साथी खिलाड़ियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है, जिन्होंने लगातार उनका हौसला बढ़ाया। बीते चार वर्षों से कार्तिक ने कड़ी मेहनत और अनुशासन के साथ अभ्यास किया, जिसका परिणाम आज राष्ट्रीय स्तर पर चयन के रूप में सामने आया है।
कार्तिक के चयन पर भाजपा नेता सत्यप्रकाश आचार्य, बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास सहित परिवारजनों एवं शुभचिंतकों ने फोन कर बधाई दी। इस खुशी के मौके पर मोहल्ले में मिठाई बांटकर प्रसन्नता व्यक्त की गई।
कार्तिक की इस सफलता से न केवल परिवार बल्कि पूरा बीकानेर गौरवान्वित है और उनसे राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।

