केईएम रोड व फड़ बाजार कर्फ्यू हटने के बाद के हालात देखें वीडियो
Bikaner News. बीकानेर के केईएम रोड व फड़ बाजार में कर्फ्यू हटने के बाद सहमा सहमा सा था बाजार। ऐसे लग रहा था कि बाजार को ग्राहक का और ग्राहक को बाजार का इंतजार था। रानी बाजार इलाके में जब कर्फ्यू हटा तब अपनी दुकान खोल कर बैठे एक पंखा कूलर कारोबारी ने कहा कि इससे अच्छा तो घर बैठे ही सही थे, दुकानदारों को अनुमति है, लेकिन ग्राहक को नहीं तो हम किसका इंतजार करें। लगभग यही हालात केईएम रोड व फड़ बाजार के थे।देखें वीडियो