प्रबल कार्यक्रम : विधानसभा में खूब गरजी बंधड़ा की लाडली छात्रा निरमा
बीकानेर। राजस्थान विधानसभा में बीकानेर जिले की एक छात्रा ऐसी गरजी की उसकी गूंज ने पूरे सदन को हिला दिया। यह गूंज थी जिले के पांचू गांव की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बंधड़ा स्कूल की छात्रा निरमा की। मौका था राजस्थान विधानसभाा में प्रबल कार्यक्रम के तहत सोमवार को आयोजित राजस्थान युवा सभा का। होनहार छात्रा निरमा ने अपनी बेबाक, सशक्त एवं प्रेरणादायक शब्दों से सधी आवाज में पूरे सदन का माहौल ही बदल दिया। निरमा की इस प्रस्तुति ने विद्यालय, गांव एवं संपूर्ण क्षेत्र को गौरवान्वित कर दिया।

छात्रा निरमा राजस्थान विधानसभा में किशोरों के मानसिक स्वास्थ्य एवं करियर मार्गदर्शन जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रभावशाली और सारगर्भित विचारों के साथ धारा प्रवाह बोलती रही और सदन सुनता ही रह गया। बंधड़ा की लाडली निरमा ने राज्य सरकार द्वारा संचालित ‘राजीव गांधी करियर पोर्टलÓ, ‘कौशल मित्रÓ योजना तथा विद्यालयों में काउंसलिंग व्यवस्था जैसे प्रयासों की सराहना की। साथ ही इन्हें ग्रामीण विद्यार्थियों के सशक्तिकरण एवं उज्ज्वल भविष्य की दिशा में क्रंतिकारी कदम बताया।
निरमा ने अपने वक्तव्य को राजस्थानी कहावतों एवं कविताओं के माध्यम से और अधिक प्रभावी बनाते हुए सरकार की नीतियों का सशक्त समर्थन किया, जिसे सदन में सराहा गया। इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण विद्यालय परिसर में सम्पूर्ण शाला परिवार, परिजन एवं ग्रामीणों द्वारा देखा गया। जैसे ही निरमा ने विधानसभा में अपने रोंगट खड़े कर देने वाले विचार रखे, विद्यालय परिसर तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंज उठा और विद्यार्थियों का जोश चरम पर पहुंच गया।
निरमा की इस दमदार प्रस्तुति को लेकर संस्था प्रधान मोहम्मद रफीक एवं श्याम सुंदर चौधरी ने कहा कि यह हमारे विद्यालय के लिए अत्यंत गौरवपूर्ण एवं प्रेरणादायक क्षण है। ग्रामीण परिवेश की छात्रा का राजस्थान विधानसभा में इस स्तर पर बोलना अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत है।
छात्रा निरमा को इस मंच तक पहुंचाने एवं तैयारी करवाने में उपप्राचार्य किरण बिश्नोई तथा व्याख्याता भवानी भूषण का विशेष योगदान रहा, जिनके सतत मार्गदर्शन एवं अभ्यास से यह उपलब्धि संभव हो सकी। विद्यालय परिवार ने एक स्वर में कहा कि यह सफलता छात्रा निरमा की निरंतर मेहनत, गुरुजनों के मार्गदर्शन एवं परम पूज्य गुरु सालम नाथ महाराज की कृपा का प्रतिफल है।

