BikanerTransport

24 एस्केलेटर और 57 लिफ्टें… कुछ ऐसा नजर आएगा बीकानेर रेलवे स्टेशन

बीकानेर रेलवे स्टेशन का मेजर अपग्रेडेशन तेज़ी पर, हेरिटेज लुक के साथ 471 करोड़ की परियोजना देगी विश्वस्तरीय सुविधाएं

बीकानेर। पर्यटन, संस्कृति और सामरिक महत्व वाले बीकानेर रेलवे स्टेशन का स्वरूप अब पूरी तरह बदलने जा रहा है। ‘‘अमृत भारत स्टेशन’’ योजना के तहत 471 करोड़ रुपये की लागत से स्टेशन का मेजर अपग्रेडेशन तीव्र गति से जारी है। बीकानेर रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक भूपेश यादव ने बताया कि इस पुनर्विकास में आधुनिक तकनीक के साथ स्थानीय कला, संस्कृति और हेरिटेज लुक का खूबसूरत समावेश किया जा रहा है, जिससे यात्रियों को आने वाले वर्षों में विश्वस्तरीय सुविधाएं मिलेंगी।

बीकानेर शहर अपनी मिठाइयों, नमकीन व ऐतिहासिक धरोहरों—जूनागढ़, गजनेर, लालगढ़ पैलेस, करणी माता मंदिर और कैमल सफारी—के कारण विश्व पटल पर अलग पहचान रखता है। इसी महत्व को देखते हुए रेलवे स्टेशन को आधुनिक रूप देने की दिशा में व्यापक काम हो रहा है।

स्टेशन पर हो रहे प्रमुख कार्य

मुख्य व द्वितीय प्रवेश पर भूतल सहित 9 मंजिला नई बिल्डिंग का निर्माण।

मुख्य प्रवेश पर 26,000 वर्गमीटर

द्वितीय प्रवेश पर 17,000 वर्गमीटर

लालगढ़ एवं देशनोक दिशा में 6 मीटर चौड़े दो नए फुट ओवरब्रिज।

पार्सल और सिटी क्रॉसिंग के लिए अलग फुट ओवरब्रिज का निर्माण।

स्टेशन परिसर को इस तरह विकसित किया जा रहा है कि 77,000 यात्रियों को एक साथ बेहतर सुविधा मिल सके।

स्टेशन पर 24 एस्केलेटर और 57 लिफ्टें लगाई जाएंगी।

तकनीकी संचालन और प्रकाश व्यवस्था के लिए 1200 KWP का सोलर प्लांट स्थापित किया जाएगा।

कचरा प्रबंधन, वर्षा जल संचयन और फायर फाइटिंग सिस्टम जैसी व्यवस्थाएँ भी विकसित की जा रही हैं।

स्टेशन की 4 से 9वीं मंजिल तक व्यावसायिक स्पेस उपलब्ध होगा, जिससे रेलवे राजस्व बढ़ाएगा।

36 मीटर चौड़ा एयर कॉन्कोर्स एरिया (3530 वर्गमीटर) बन रहा है, जिसमें

720 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था

केफेटेरिया, एग्जिक्यूटिव लाउंज

फूड कोर्ट, टूरिस्ट इन्फॉर्मेशन सेंटर

आधुनिक वेटिंग हॉल और दुकानें शामिल होंगी।

स्टेशन का कुल विस्तार 1,26,156 वर्गमीटर में किया जा रहा है।

बारातघर, ऑडिटोरियम, पार्सल व्यवस्था, Wi-Fi, CCTV, एक्सेस कंट्रोल, वीडियो वॉल जैसी सुविधाएँ भी शामिल होंगी।

सुगम आवागमन के लिए बड़ा प्लान

स्टेशन क्षेत्र में लगभग 16,000 वर्गमीटर में सड़कों और सर्कुलेटिंग एरिया का विकास किया जा रहा है।
साथ ही 15,000 वर्गमीटर में सुव्यवस्थित पार्किंग विकसित की जाएगी।
दिव्यांगजन अनुकूल सुविधाएं, बेगेज स्कैनर, मेटल डिटेक्टर, डिजिटल क्लॉक, कोच गाइडेंस सिस्टम, एलईडी स्क्रीन और सूचना प्रसारण सिस्टम को भी अपग्रेड किया जा रहा है।

आर्थिक और सामाजिक विकास में नई छलांग

स्टेशन के पुनर्विकास से स्थानीय कारीगरों और मजदूरों को रोजगार मिलने के साथ-साथ पर्यटन, स्थानीय हस्तशिल्प और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा। इससे बीकानेर शहर की लोकप्रियता बढ़ेगी और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।

उल्लेखनीय है कि बीकानेर रेल मंडल पर 22 स्टेशनों का पुनर्विकास जारी है, जिनमें बीकानेर स्टेशन का मेजर अपग्रेडेशन सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *