BikanerCrime

रात में घर में सेंधमारी कर 70 लाख की चोरी करने वाला शातिर नकबजन गिरफ्तार


कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 22 पूर्व प्रकरणों वाला आरोपी दबोचा

बीकानेर। शहर में बढ़ती चोरी की वारदातों पर प्रभावी रोक लगाने के लिए कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस थाना कोतवाली ने रात्री के समय घर में घुसकर करीब 70 लाख रुपये के जेवरात और नकदी चोरी करने वाले शातिर नकबजन को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के विरुद्ध चोरी और नकबजनी के 22 मुकदमें पूर्व से दर्ज हैं।

घटना विवरण
26 नवंबर 2025 को विमलचंद कोचर निवासी कोचरों का चौक ने रिपोर्ट दी कि रात में उनके घर का गेट तोड़कर अज्ञात चोर करीब 10 लाख रुपये नकद व सोने-चांदी के आभूषण चुरा ले गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रकरण दर्ज कर जांच एसआई राकेश को सौंपी गई।

उच्चाधिकारियों के निर्देशन में बनी टीम
शहर में बढ़ती नकबजनी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर रेंज हेमंत शर्मा, पुलिस अधीक्षक बीकानेर कावेन्द्र सिंह सागर, तत्कालीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सौरभ तिवाड़ी तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर चक्रवर्ती सिंह राठौड़ के निर्देश पर वृताधिकारी अनुज डाल के सुपरविजन में थानाधिकारी कोतवाली सविता डाल के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।

शातिर आरोपी गिरफ्तार, 65 लाख के माल की बरामदगी
टीम ने गहन तकनीकी एवं मानवीय स्रोतों की मदद से नकबजनी का खुलासा करते हुए आरोपी सुरेश सिंह उर्फ सूर्या पुत्र चन्द्रसिंह, उम्र 38 वर्ष, निवासी नोखा क्षेत्र को गिरफ्तार किया। आरोपी से अब तक 339,500 रुपये नकद तथा सोने-चांदी के आभूषण—
5 लड़ी मटरमाला, 1 पैंडल, 1 चैन, 1 रखड़ी, 1 मंगलसूत्र, 2 गले के हार, 5 टॉप्स, 3 सोने की चूड़ी, 1 अंगूठी, 12 गजरा सेट, 1 मांग टीका, 1 फोटो, व 4 चांदी के गिलास—कुल लगभग 65 लाख रुपये मूल्य के बरामद किए गए।
अन्य चोरी की घटनाओं के संबंध में पूछताछ जारी है।

टीम सदस्य

  1. सविता डाल, थानाधिकारी कोतवाली
  2. राकेश, सउनि कोतवाली
  3. दीपक यादव, सउनि साइबर सेल
  4. संदीप कुमार, हैडकानी 4003 कोतवाली
  5. हेतराम, हैडकानी 153 कोटगेट
  6. शिवराज, कानि 382 कोतवाली
  7. राजेश, कानि 1011 कोतवाली
  8. जुबेर, कानि 1705 कोतवाली
  9. लीलाधर, कानि 846 कोतवाली
  10. महेन्द्र, कानि 746 कोतवाली
  11. प्रीतम, कानि 424 कोतवाली
  12. कृष्णा, मकानि 1284 कोतवाली
  13. ताराचंद, कानि 1865 कोतवाली
  14. कपिल, कानि 1254 नयाशहर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *