अनुकंपा नियुक्ति प्राप्त कनिष्ठ सहायकों को टंकण परीक्षा के लिए दो अतिरिक्त अवसर
30 नवंबर तक जमा करवाएं आवेदन पत्र

बीकानेर। मृत राज्य कर्मचारियों के आश्रित, जिन्हें अनुकंपा नियुक्ति के तहत कनिष्ठ सहायक के रूप में नियुक्त किया गया है और जिन्होंने अभी तक कंप्यूटर टंकण परीक्षा उत्तीर्ण नहीं की है, उन्हें अब दो अतिरिक्त अवसर प्रदान किए गए हैं। यह अवसर जिला कलेक्टर स्तर पर आयोजित होने वाली आगामी दो टंकण परीक्षाओं के लिए होंगे।
परीक्षा आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) सुरेश कुमार यादव ने बताया कि ऐसे कर्मचारी जिनकी नियुक्ति 31 दिसंबर 2022 से पूर्व हुई है, वे आगामी जनवरी 2026 में प्रस्तावित कंप्यूटर टंकण परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक हैं तो वे अपना आवेदन पत्र 30 नवंबर तक जिला कलेक्टर कार्यालय में उचित माध्यम से आवश्यक रूप से जमा करवाएं।
उन्होंने स्पष्ट किया कि जो मृतक आश्रित कर्मचारी 10 नवंबर के पश्चात अपना आवेदन पहले ही प्रस्तुत कर चुके हैं, उन्हें प्रथम अवसर के तहत पुनः आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।

