BikanerBusiness

मूंधड़ा व पचीसिया ने जयपुर में की उपमुख्यमंत्री सहित मंत्री व अधिकारियों से शिष्टाचार भेंट

मेडिसिन विंग व नापासर कॉलेज सहित कई मुद्दों पर हुई चर्चा


बीकानेर। श्रीमती सी एम मूंधड़ा मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट मुंबई के ट्रस्टी देवकिशन मूंधड़ा, सी एम मूंधड़ा चेरिटेबल ट्रस्ट बीकानेर अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं सचिव राजेश लदरेचा ने उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा, प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य गायित्री राठौड़, सचिव वित्त विभाग कुमार पाल गौतम, शासन सचिव युवा मामले एवं खेल विभाग डॉ. नीरज के पवन, आयुक्त चिकित्सा शिक्षा निदेशालय इकबाल खान से शिष्टाचार भेंट कर नापासर की बालिकाओं के शिक्षा को बढावा देने तथा शिक्षा से वंचित हो रही बालिकाओं के भविष्य निर्माण हेतु नापासर कॉलेज में विज्ञान व वाणिज्य संकाय चालू करवाने, बीकानेर में 100 करोड़ से भी ज्यादा की लागत से बनाई जा रही मेडिसिन विंग के जरूरी औपचारिकताओं को पूर्ण कर नियमानुसार आगामी समय में मेडिसिन विंग के उद्धघाटन की सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध तथा राज्य सरकार को सुपुर्दगी होने की जानकारी दी | साथ ही जहां एक और भामाशाह अपनी जन्मभूमि एवं अपनी कर्मभूमि के विकास एवं समाज के हित के लिए अपने खून पसीने से कमाई हुई पूँजी को खर्च कर अपने सामाजिक कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहते हैं वहीं दूसरी और केंद्र व राज्य सरकारें भामाशाहों के द्वारा करवाए गये जनहित के कार्यों पर जीएसटी जैसे करारोपण कर दान की भावना को आहत पहुंचाते हैं | सामाजिक सरोकार के तहत करवाए गये निर्माण कार्यों एवं निर्माण पश्चात निर्मित भवन राज्य सरकार को सुपुर्द करने के कार्य में जीएसटी जैसे करों को रोपित करना न्यायोचित नहीं है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *