एएसजी आई हॉस्पिटल की दिवाली पहल — बच्चों में पटाखों से होने वाली आंख की चोटों के लिए निःशुल्क परामर्श व सर्जरी
15 से 24 अक्टूबर तक देशभर के सभी केंद्रों पर सेवा उपलब्ध




बीकानेर । एएसजी आई हॉस्पिटल, जो दृष्टि स्वास्थ्य में “Only the Best” के प्रति समर्पित देश का प्रमुख नेत्र देखभाल संस्थान है, ने दिवाली पर्व पर एक विशेष सामाजिक पहल की घोषणा की है। इस पहल के तहत 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में पटाखों से संबंधित आंख की चोटों के लिए निःशुल्क परामर्श और आवश्यक सर्जरी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। यह सेवा 15 से 24 अक्टूबर 2025 तक देशभर के सभी एएसजी आई हॉस्पिटल केंद्रों पर दी जाएगी।
इस दौरान मरीजों को केवल फार्मेसी, एनेस्थीसिया और ऑप्टिकल सेवाओं की लागत वहन करनी होगी, जबकि परामर्श और सर्जरी निःशुल्क रहेगी। यह जानकारी डॉ. अंशुमन गहलोत, डॉ. पंकज ढाका, डॉ. अभिजीत बेनीवाल एवं डॉ. गार्गी शर्मा ने पत्रकार वार्ता के दौरान दी।
🔹 पटाखों से बढ़ रहा आंखों का खतरा
दिवाली के दौरान पटाखों से जुड़ी आंख की चोटें एक गंभीर सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या बन चुकी हैं। 2023 के राष्ट्रीय आंकड़ों के अनुसार, भारत में ऐसे 2,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए, जिनमें लगभग 60 प्रतिशत मरीज 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चे थे। इनमें से लगभग 10 प्रतिशत बच्चों को स्थायी दृष्टि हानि का सामना करना पड़ा।
अध्ययन बताते हैं कि उत्सव काल में होने वाले 20 प्रतिशत नेत्र आघात पटाखों से जुड़े होते हैं, जिनमें 85 प्रतिशत पुरुष और 30 प्रतिशत बच्चे प्रभावित होते हैं।
🔹 सुरक्षित दिवाली के लिए एएसजी की अपील
एएसजी आई हॉस्पिटल ने समुदाय से अपील की है कि वे सुरक्षित और जिम्मेदार तरीके से दिवाली मनाएं, ताकि छोटे बच्चों की आंखों की रोशनी पटाखों की लापरवाही में न जाए।
🔹 विशेषज्ञों की ओर से सुरक्षा सुझाव
एएसजी विशेषज्ञों ने पटाखों से आंखों को सुरक्षित रखने के लिए कुछ प्रमुख सुझाव दिए हैं —
पटाखों के पास रहते समय सुरक्षा चश्मा या गॉगल्स पहनें।
पटाखे जलाते समय कम से कम 5-6 मीटर की दूरी बनाए रखें।
बच्चों को बिना वयस्क की देखरेख के पटाखे चलाने न दें।
घरेलू या अवैध पटाखों का प्रयोग न करें, प्रमाणित विकल्प चुनें।
जले हुए पटाखों को हाथ में लेकर दोबारा जलाने की कोशिश न करें।
पटाखे जलाने के बाद हाथों को अच्छी तरह धोएं।
पास में पानी की बाल्टी या रेत रखें।
आंख में चोट लगने पर रगड़ें नहीं, धोएं नहीं, तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
🔹 संपर्क
टोल-फ्री हेल्पलाइन: 1800 1211 804
ईमेल: press@asgeyehospital.com
🔹 एएसजी आई हॉस्पिटल के बारे में
एएसजी आई हॉस्पिटल भारत की दूसरी सबसे बड़ी सुपरस्पेशलिटी आई हॉस्पिटल चेन है और दुनिया में तीसरे स्थान पर है। अत्याधुनिक तकनीक और विशेषज्ञ नेत्र चिकित्सकों की टीम के साथ, यह संस्थान उत्कृष्ट नेत्र देखभाल और सामुदायिक स्वास्थ्य अभियानों के लिए जाना जाता है।