श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर में 20 अक्टूबर को मनाई जाएगी दीपावली, हजारों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना
समिति ने पुलिस व प्रशासन से मांगी व्यवस्थाओं में सुधार की मांग




बीकानेर। श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर में इस वर्ष दीपावली उत्सव 20 अक्टूबर को धूमधाम से मनाया जाएगा। मंदिर के कथावाचक पंडित विजय शंकर व्यास एवं मुख्य पुजारी श्री शंकर महाराज सेवग ने बताया कि श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर में धनतेरस 18 अक्टूबर, रूप चौदस 19 अक्टूबर, दीपावली 20 अक्टूबर, गोवर्धन पूजा 22 अक्टूबर तथा भाई दूज 23 अक्टूबर को मनाई जाएगी।
श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर विकास एवं पर्यावरण समिति का एक शिष्टमंडल, सचिव सीताराम कच्छावा के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक श्री कावेंद्र सागर से मिला। कच्छावा ने बताया कि दीपावली के दौरान पूरे बीकानेर सहित आसपास के गांवों से हजारों श्रद्धालु परिवार सहित दर्शन के लिए आते हैं। ऐसे में ट्रैफिक और पुलिस व्यवस्था का विशेष ध्यान रखना आवश्यक है। भीड़ के कारण मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में जाम की स्थिति बन जाती है।
इस पर पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सागर ने शिष्टमंडल को त्योहारों के दौरान पर्याप्त पुलिस व्यवस्था और ट्रैफिक प्रबंधन का आश्वासन दिया।
शिष्टमंडल ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर श्री लक्ष्मीनाथ पार्क की टूटी हुई दीवार के पुनर्निर्माण की मांग की। साथ ही नगर निगम अधिकारियों से सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने, मंदिर के मुख्य द्वार के पास टूटी सड़क और नालियों को ठीक कराने का भी निवेदन किया गया।
शिष्टमंडल में विनोद महात्मा, अनिल सोनी, पंडित हरी महाराज जोशी और हनुमंत आसोपा सहित कई पदाधिकारी शामिल थे।