BikanerCrimeExclusive

बीकानेर रेंज पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई

0
(0)

बीकानेर रेंज में वांछित अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों के विरूद्ध 8 अप्रेल को की गई कार्रवाई

चारों जिलों में 3400 पुलिस अधिकारियों एवं जवानों ने की बड़े स्तर पर गिरफ्तारियां

बीकानेर । राजस्थान के पुलिस महानिदेशक के निर्देशन एवं अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, अपराध शाखा के पर्यवेक्षण में बीकानेर रेंज के अधीनस्थ जिला बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व चूरू में अपराधियों की धरपकड़ के लिए एक दिवसीय विशेष अभियान चलाया गया।

बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ओम प्रकाश ने बताया कि रेंज के समस्त जिला पुलिस अधीक्षक को थानावार एवं ग्रामवार अपराधियों की सूचियां तैयार करने एवं उनकी धरपकड़ के लिए विभिन्न टीमें गठित करने के निर्देश दिए गए। सभी जिला पुलिस अधीक्षक से समन्वय स्थापित कर वांछित अपराधियों की सूची तथा रेड टीमें एवं रूट्स तैयार कर उन्हें अन्तिम रूप दिया गया और प्रभावी कार्यवाही करने के लिए 8 अप्रेल निर्धारित की गई।

इस एक दिवसीय विशेष अभियान में अधिकतम पुलिसकर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित की गई और समस्त थानों, ऑफिस, पुलिस लाईन, क्यूआरटी, आरएसी आदि को नियोजित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा स्वयं टीमों को ब्रीफ कर रवाना किया गया।

ऑपरेशन के दौरान की गई कार्रवाई

> रेंज के अधीनस्थ चारों जिलों में 3400 पुलिस अधिकारियों एवं जवानों की 515 से अधिक टीमों द्वारा कुल 1229 स्थानों पर दबिश दी गई।

रेंज में कुल 791 वांछित अपराधी / असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

> इनमें से 19 स्थाई वारन्टी / उद्घोषित अपराधी / मफरूर / गिरफ्तारी वारन्ट में वांछित अपराधी पकड़े गए।

> 100 ऐसे अपराधी पकड़े गए, जो अनुसंधानाधीन प्रकरणों में वांछित थे।

> हार्डकोर अपराधियों के ठिकानों पर दबिश देकर कुल 03 हार्डकोर अपराधी गिरफ्तार किए गए। > 522 से अधिक ऐसे अपराधियों का गिरफ्तार किया गया जो सार्वजनिक स्थानों पर झगड़ा / लोक शांति भंग करते / शराब के नशे में आवागमन में व्यवधान पैदा करते तथा नशे की हालत में वाहन चलाते पाए गए।

> अवैध हथियार रखने वालों के विरूद्ध Arms Act के 06 प्रकरण दर्ज किए गए और 06 अपराधी गिरफ्तार किए गए। इनके कब्जा से 06 फायर आर्म्स, 33कारतूस, 01 धारदार हथियार जब्त किए गए।

>51 प्रकरण अवैध शराब का धंधा करने वालों के विरूद्ध दर्ज किए गए, जिनमें 45 अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जा से 277.08 लीटर देशी शराब व 207 लीटर हथकढ़ शराब बरामद की गई व 150 लीटर लाहण नष्ट की गई।

> 80 प्रकरण एनडीपीएस एक्ट के दर्ज किया गया गया, जिसमें गिरफ्तार 89 अपराधियों के कब्जा से एक लाख नशीली टेबलेट, डोडा पोस्त 325.59 किग्रा, हेरोईन 50 ग्राम स्मैक 49.9 ग्राम, अफीम 1.895 किग्रा, 130 ग्राम एमडी व 2.985 किग्रा गांजा बरामद किया गया।

समस्त कार्यवाही में कुल 55 वाहन जब्त किए गए।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply