BikanerBusiness

सेवा को मिला सम्मान : उद्योगपति कन्हैयालाल बोथरा का जिला स्तर पर सम्मान

बीकानेर। अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर जिला कलक्टर कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में जसकरण बोथरा फाउंडेशन के कन्हैयालाल बोथरा को वृद्धजनों एवं असहाय व्यक्तियों की सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर जिला स्तर पर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने सम्मान प्रदान करते हुए कहा कि जब मनुष्य के भीतर साक्षात भगवान का वास होता है, तब वह परपीड़ा को समझकर समाज से निर्वासित हुए निराश्रित एवं लाचार व्यक्तियों का सहारा बनता है।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल. डी. पंवार ने कहा कि समाज में ऐसे लोग विरले ही होते हैं, जो असहायों की सेवा में अपना जीवन समर्पित कर देते हैं। उद्योगपति बोथरा का सम्मान पूरे जिले के लिए गौरव की बात है।

बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने कहा कि कन्हैयालाल बोथरा सदैव समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी रहे हैं। धार्मिक संस्थाओं को भी उनका सतत सहयोग मिलता रहा है।

इस अवसर पर जिला परिषद सीईओ सोहनलाल, अति. जिला कलक्टर शहर रमेश देव, नगर निगम उपायुक्त यशपाल अहुजा, भाजपा शहर अध्यक्ष सुमन छाजेड़, सत्यप्रकाश आचार्य, वाई.के. शर्मा योगी, पूर्व उप महापौर राजेन्द्र पंवार, किशन चौधरी सहित कई धार्मिक व सामाजिक गणमान्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *