BusinessRajasthan

मारवाड़ का गौरव महाअधिवेशन पाली में जारी – टेंट व्यवसाइयों ने सुनाई अपनी पीड़ा

बीकानेर से समिति के संरक्षक द्वारकाप्रसाद पचीसिया रहे मौजूद

बीकानेर । राजस्थान टेंट डीलर्स किराया व्यवसायी समिति जयपुर के मार्गदर्शन में आयोजित 15वां प्रांतीय महाअधिवेशन इस बार जिला टेंट डीलर समिति पाली के आतिथ्य में “मारवाड़ का गौरव 2025” नाम से पाली में जारी है।

नया गाँव रीको औद्योगिक क्षेत्र, पाली-जयपुर हाईवे रोड पर आयोजित इस महाअधिवेशन में ऑल इंडिया टेंट डेकोरेशन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रवि जिंदल एवं समिति के संरक्षक द्वारकाप्रसाद पचीसिया मौजूद रहे। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद एवं प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के समक्ष टेंट व्यवसाइयों ने अपनी समस्याएँ रखीं।

प्रदेशाध्यक्ष रास बिहारी शर्मा एवं महामंत्री रजनीश शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि देश और राजस्थान में डेस्टिनेशन शादियाँ बढ़ें, लेकिन शादी समारोह से जुड़ी एजेंसियों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

व्यवसायियों ने कहा कि टेंट व्यवसाय को उद्योग का दर्जा तो मिल गया, लेकिन अभी तक उद्योगों जैसी सुविधाएँ नहीं मिल पाई हैं। उन्होंने सरकार से कम ब्याज दर पर बड़े बैंक लोन, औद्योगिक दरों पर बिजली, जयपुर में शामियाना नगर बसाने, टेंट-डेकोरेशन व अन्य एजेंसियों को आवश्यक सेवा घोषित करने, 3000 वर्गमीटर जमीन आरक्षित दर पर उपलब्ध कराने, और व्यवसाय से जुड़ी लोडिंग गाड़ियों को नो-एंट्री में प्रवेश पत्र देने जैसी मांगें रखीं।

जिला चेयरमैन लक्ष्मण सिंह राजपुरोहित ने बताया कि प्रदर्शनी में 260 स्टॉल लगाए गए हैं, जिनमें टेंट, डेकोरेटिव, कैटरिंग, ऑडियो-वीडियो, लाइटिंग, इवेंट इंफ्रास्ट्रक्चर और इवेंट इंडस्ट्री से जुड़े आधुनिक उपकरण प्रदर्शित किए जा रहे हैं। इस आयोजन में 4000 से अधिक व्यवसायियों का रजिस्ट्रेशन हुआ है।

महाअधिवेशन का समापन 11 सितम्बर को होगा, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मुख्य अतिथि और पाली विधायक भीमराज भाटी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने आश्वासन दिया कि वे टेंट व्यवसाइयों की पीड़ा राज्य स्तर पर मजबूती से उठाएँगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *