बीकानेर के कूडो खिलाड़ियों की दोहरी सफलता, जीते 154 मेडल
बीकानेर। कार सोसाइटी, राजस्थान के तत्वावधान में कूडो जोधपुर द्वारा आयोजित 12वीं राजस्थान स्टेट कूडो टूर्नामेंट 2025-26 तथा 6वीं राजस्थान स्टेट कूडो फेडरेशन कप 2025-26 में बीकानेर के कूडो खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 154 मेडल जीतकर टीम को उपविजेता ट्रॉफी दिलाई।



कूडो राजस्थान की अध्यक्ष सेंसेई सोनिका सैन (ब्लैक बेल्ट) ने बताया कि बीकानेर टीम ने सब-जूनियर, जूनियर, कैडेट्स और सीनियर वर्गों की 200 कैटेगरी में भाग लेते हुए 88 कूडोकाजो के दम पर 76 गोल्ड, 50 सिल्वर और 28 ब्रॉन्ज मेडल हासिल किए। दोनों प्रतियोगिताओं में यह उपलब्धि टीम को दोहरी उपविजेता ट्रॉफी दिलाने में कामयाब रही।
कूडो राजस्थान के हेड कोच रेंशी प्रीतम सैन ने बताया कि जोधपुर के रॉयल रिजॉर्ट में आयोजित इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर और टूर्नामेंट में 15 जिलों के 500 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान कूडो इंडिया के हेड कोच हांसी मेहुल वोरा के निर्देशन में शिहान जैस्मिन मकवाना और रेंशी प्रियंक राणा ने स्ट्राइक, थ्रोइंग, ग्रैपलिंग और सबमिशन तकनीकों का विशेष प्रशिक्षण दिया।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि विधायक एवं कैबिनेट मंत्री जोगेश्वर गर्ग, कूडो इंडिया के हेड कोच हांसी मेहुल वोरा, शिहान जैस्मिन मकवाना तथा कूडो राजस्थान की सचिव सेंसेई अरुणा पटेल ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर बीकानेर टीम की अंकिता मारू को बेस्ट फाइटर के रूप में सम्मानित किया गया।
विजेता खिलाड़ी अब आगामी 16वीं कूडो नेशनल चैंपियनशिप, 6वीं कूडो फेडरेशन कप तथा 17वीं अक्षय कुमार इंटरनेशनल कूडो टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे, जो 24 से 30 अक्टूबर तक सूरत (गुजरात) में आयोजित होगी।
टूर्नामेंट में बीकानेर से रेंशी प्रीतम सैन, सेंसेई सोनिका सैन, सेंसेई विजय सिंह चौहान, सेंसेई नदीम हुसैन, सेंसेई सिद्धान्त जोशी, सेंसेई ब्रह्मप्रकाश सर्वटे, सेंसेई योगेश्वर बारसा, सेंसेई रोहित भाटी और सेंसेई प्रवीण साध ने रेफरी और जज की भूमिका निभाई, जिनका सम्मान भी किया गया।
बीकानेर टीम के विजेता खिलाड़ियों के शहर लौटने पर स्थानीय कूडोकाजो और परिवारजनों ने माला पहनाकर भव्य स्वागत किया।
कूडो बीकानेर के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार बिश्नोई, उपाध्यक्ष नगेंद्र सिंह शेखावत, विधि सलाहकार श्रीभगवान मारू, गजेन्द्र सिंह राठौड़, दिव्या डुमरा, ज्योतिप्रकाश रंगा, सुषमा राय, नीलम जौहरी तथा अन्य मार्शल आर्टिस्टों ने इस उपलब्धि पर टीम की सराहना की है।