BikanerEducationSports

आर्यन पब्लिक स्कूल में 66वीं जिला स्तरीय विद्यालयी शतरंज प्रतियोगिता का भव्य शुभारम्भ

बीकानेर। शिक्षा एवं खेल जगत के इतिहास में एक और स्वर्णिम अध्याय जुड़ गया, जब आर्यन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सौजन्य से 66वीं जिला स्तरीय विद्यालयी शतरंज प्रतियोगिता (14 वर्ष छात्र/छात्रा वर्ग) का भव्य शुभारंभ हुआ। यह प्रतियोगिता न केवल बुद्धिबल के इस प्राचीन खेल की महत्ता को रेखांकित करती है बल्कि नई पीढ़ी के विद्यार्थियों में रणनीतिक सोच, एकाग्रता और नेतृत्व क्षमता के विकास का माध्यम भी बन रही है।

उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में माननीय विधायक बीकानेर पश्चिम जेठानन्द व्यास, विशिष्ट अतिथि एवं गणमान्य जन के रूप में लक्ष्मण राघव (अध्यक्ष, जिला शतरंज संघ), किसन दान चारण (जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक/माध्यमिक), शिक्षा निदेशालय बीकानेर, विक्रम तिवाड़ी (एस.एच.ओ. नया शहर), किशन चौधरी (जिला उपाध्यक्ष भाजपा), श्यामसुन्दर (पैरा ओलम्पिक विजेता), रामजी व्यास (अध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन समिति) उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक रीति से माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन, पुष्पार्चन एवं वंदना के साथ हुआ। वातावरण में भक्ति और उत्साह का सुंदर संगम दिखाई दिया।

मुख्य अतिथि विधायक जेठानन्द व्यास ने खेल प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि शतरंज मात्र एक खेल नहीं, बल्कि जीवन की गूढ़ रणनीतियों और निर्णय क्षमता का सजीव पाठ है। यह खेल धैर्य, अनुशासन, एकाग्रता तथा दूरदर्शिता सिखाता है। उन्होंने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धी युग में बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ ऐसे बौद्धिक खेलों से जुड़ना चाहिए, जो उनकी मानसिक क्षमता को प्रखर बनाते हैं।

जिला शतरंज संघ अध्यक्ष लक्ष्मण राघव ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जिलेभर के विभिन्न विद्यालयों से सैकड़ों छात्र-छात्राएँ भाग ले रहे हैं। विजेताओं का चयन आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी किसन दान चारण ने कहा कि शिक्षा और खेल का संतुलन ही विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की कुंजी है। विक्रम तिवाड़ी ने बच्चों को खेल में अनुशासन और नियमों के पालन की प्रेरणा दी। भाजपा जिला उपाध्यक्ष किशन चौधरी ने कहा कि शतरंज युवा पीढ़ी में नेतृत्व और दूरदर्शिता के गुणों को विकसित करता है। पैरा ओलम्पिक विजेता श्यामसुन्दर ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि खेल से मिलने वाला आत्मविश्वास जीवन की हर चुनौती से लड़ने की शक्ति देता है।

विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष रामजी व्यास ने कहा कि विद्यालय सदैव विद्यार्थियों को शैक्षिक उत्कृष्टता के साथ खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों में भी अवसर प्रदान करने के लिए संकल्पित है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस प्रतियोगिता से उभरने वाली प्रतिभाएँ राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर भी बीकानेर का नाम रोशन करेंगी।

आयोजन सचिव हरिप्रसाद व्यास ने बताया कि प्रतियोगिता की तैयारी लंबे समय से चल रही थी। जिले के विभिन्न विद्यालयों से चयनित 14 वर्ष आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता कई चरणों में विभाजित की गई। हर चरण में बच्चों की रणनीतिक समझ, एकाग्रता और धैर्य का अद्भुत परिचय देखने को मिला। दर्शक भी बच्चों की हर चाल पर उत्सुकता और उत्साह से प्रतिक्रिया देते नज़र आए।

कार्यक्रम के अंत में अतिथियों का विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा माल्यार्पण, शॉल ओढ़ाकर और स्मृति-चिन्ह भेंटकर अभिनंदन किया गया। संचालन वरिष्ठ शिक्षकों ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य मुकेश व्यास, शाला प्रभारी अपूर्वा व्यास एवं शाला व्यवस्थापिका ज्योति कल्ला ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *