AdministrationBikanerBusiness

दिवाली से पहले औद्योगिक क्षेत्रों में रोड लाइट व सड़क पेचवर्क पूरा करें – कलक्टर

राइजिंग राजस्थान में हुए 567 एमओयू में से 45 फीसदी में शुरू हुआ कार्य

बीकानेर। जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में बुधवार को विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र अंतर्गत जिला स्तरीय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। कलक्टर ने निर्देश दिए कि दिवाली से पहले जिले के सभी 14 औद्योगिक क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त सड़कों का पेचवर्क और रोड़ लाइट का कार्य पूर्ण किया जाए। इनमें से 10 औद्योगिक क्षेत्रों में सफाई कार्य रीको करेगा जबकि शहरी क्षेत्र के चार औद्योगिक क्षेत्रों – करणी, खारा, रानी बाजार और बीछवाल में नगर निगम सफाई की जिम्मेदारी निभाएगा। निगम को इस हेतु 42 लाखअब जागा प्रशासन रुपए का बजट आवंटित किया जा चुका है।

राइजिंग राजस्थान की समीक्षा

बैठक में राइजिंग राजस्थान के अंतर्गत हुए एमओयू की समीक्षा भी की गई। जीएम डीआईसी मंजू नैण गोदारा ने जानकारी दी कि बीकानेर जिले में हुए 567 एमओयू में से 45 फीसदी में कार्य शुरू हो चुका है। कलक्टर ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि उद्यमियों को यदि कहीं परेशानी हो रही है तो उसका तुरंत समाधान किया जाए।

बीकानेर से जयपुर और सूरत की फ्लाइट की मांग

बैठक में उद्यमियों ने बीकानेर से जयपुर और सूरत के लिए नियमित फ्लाइट शुरू करने की मांग रखी। बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल अध्यक्ष जुगल राठी ने बताया कि सूरत में बीकानेर के करीब 50 हजार लोग रहते हैं, ऐसे में सीधी उड़ान आवश्यक है। साथ ही राठी ने जिले के रिटेलर्स की समस्याओं के समाधान हेतु अलग बैठक आयोजित करने का सुझाव भी दिया।

रानी बाजार पुल से ट्रैफिक कम करने का प्रस्ताव

जिला उद्योग संघ अध्यक्ष डीपी पचीसिया ने सुझाव दिया कि रानी बाजार पुल को पट्टी पेड़े होते हुए पांच नंबर रोड़ से जोड़ा जाए, इससे औद्योगिक क्षेत्र की मुख्य सड़क पर ट्रैफिक का दबाव घटेगा। कलेक्टर ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को इसकी फिजिबिलिटी जांचने के निर्देश दिए।

बीकानेर में खुलेगा ईपीएफओ का रीजनल ऑफिस

उद्यमियों ने मांग रखी कि कर्मचारी भविष्य निधि का रीजनल ऑफिस बीकानेर में खोला जाए, ताकि जोधपुर न जाना पड़े। कलक्टर ने उद्योग विभाग को इस संबंध में डीओ लेटर लिखने के निर्देश दिए।

खारा और करणी औद्योगिक क्षेत्रों की समस्याएँ

खारा औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों ने शिकायत की कि पांच साल पहले प्लॉट काटे जाने के बावजूद अब तक वहां रोड़ लाइट और पानी की व्यवस्था नहीं हुई है। कलक्टर ने रीको अधिकारियों को शीघ्र व्यवस्था करने के आदेश दिए। साथ ही उद्यमियों ने बताया कि खारा में भी करणी की तरह गंदे पानी से नया सूरसागर बनता जा रहा है।

चोपड़ा कटला के बाहर अवैध कब्जे

रानी बाजार क्षेत्र में चोपड़ा कटला के बाहर हो रहे अवैध कब्जों का मुद्दा भी बैठक में उठाया गया। कलक्टर ने बीडीए अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

बैठक में जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा, नगर निगम उपायुक्त यशपाल आहूजा, बीडीए उपायुक्त कुणाल राहड़, एसई पीडब्ल्यूडी ओपी मंदर, रीको रीजनल मैनेजर एसपी शर्मा, एआरएम मोहित सिंघल, पीएचईडी अधिशाषी अभियंता मोनिका पूनिया, माइंस विभाग से संतोष डूडी, बीकेईएसएल के चीफ मैनेजर सुरेंद्र चौधरी, बीकानेर जिला उद्योग संघ के सचिव वीरेंद्र किराडू, करणी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश कोठारी, खारा औद्योगिक क्षेत्र एसोसिएशन के अध्यक्ष परविंदर सिंह, बीछवाल उद्योग संघ के अध्यक्ष प्रशांत कंसल, लघु उद्योग भारती बीकानेर इकाई के अध्यक्ष राजेश गोयल, कारोबारी सुरेश राठी, सहित विभिन्न औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारी और उद्यमी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *