महावीर इंटरनेशनल एपेक्स के चुनाव : अनिल जैन अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष और वीर संतोष बांठिया गवर्निंग काउन्सिल सदस्य निर्वाचित
बीकानेर। महावीर इंटरनेशनल एपेक्स अंतर्राष्ट्रीय संस्था के द्विवार्षिक चुनाव (2025-27) में वीर अनिल जैन लगातार दूसरी बार अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हुए। इसी क्रम में बीकानेर निवासी वीर संतोष बांठिया को गवर्निंग काउन्सिल सदस्य के रूप में निर्वाचित किया गया।


निर्वाचित पदाधिकारियों को लेकर संगठन में उत्साह का माहौल है। इस अवसर पर वीर नरेंद्र सुराणा, वीर चम्पालाल डागा, वीर बच्छराज कोठारी, वीर सुमतिलाल बांठिया, वीर विनोद बांठिया और वीर अमित डागा ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।