BikanerBusinessExclusiveRajasthan

इन्वेस्टमेंट समिट 2025 – 500 करोड़ से अधिक के प्रोजेक्ट शॉर्टलिस्ट, 2 सितम्बर को अंतिम प्रेज़ेंटेशन

बीकानेर। इन्वेस्टमेंट समिट 2025 के तहत आज शॉर्टलिस्टेड प्रोजेक्ट्स की घोषणा की गई। वीएम फाइनेंस एंड इन्वेस्टमेंट एलएलसी एवं सहयोगी भागीदारों द्वारा आयोजित इस समिट में 500 करोड़ रुपये से अधिक के संभावित निवेश प्रस्ताव सामने आए हैं।

शॉर्टलिस्टेड प्रोजेक्ट्स में सौर ऊर्जा, माइनिंग, रियल एस्टेट, हॉस्पिटैलिटी, फिल्म फाइनेंस और स्टार्ट-अप्स जैसे प्रमुख क्षेत्र शामिल हैं।

सौर ऊर्जा : भोजास में 10 मेगावाट, पूगल में 30 और 10 मेगावाट के प्लांट।

माइनिंग : 80 करोड़ और 97 करोड़ रुपये के ज्वाइंट वेंचर।

फिल्म फाइनेंस : 13 करोड़ और 32 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट।

स्टार्ट-अप : ST टूल्स का 20 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट।

रियल एस्टेट : जोधपुर आवासीय प्रोजेक्ट – 76 करोड़, मुंबई आवासीय प्रोजेक्ट – 130 करोड़ रुपये।

हॉस्पिटैलिटी : फोर्ड होटल निवेश का प्रोजेक्ट।

इन प्रोजेक्ट्स के स्वामियों को 2 सितम्बर 2025 को अंतिम प्रेज़ेंटेशन एवं नेगोशिएशन के लिए आमंत्रित किया गया है। इसके बाद 8 सितम्बर को एमओयू हस्ताक्षर समारोह होगा।

समिट की कोर टीम के सदस्य सुशील सैनी ने कहा कि “आज शॉर्टलिस्ट हुए प्रोजेक्ट्स की संख्या और विविधता उत्साहजनक है। सौर ऊर्जा, रियल एस्टेट के साथ फिल्म फाइनेंस, सॉफ्टवेयर और शिक्षा क्षेत्र से भी मजबूत रुचि आई है। यह राजस्थान की निवेश क्षमता को सिद्ध करता है।”

नितेश राठी ने कहा कि “इन्वेस्टमेंट समिट केवल आयोजन नहीं बल्कि एक ऐसा मंच है जहाँ विचार वास्तविक सौदों में बदलेंगे। चुने गए प्रोजेक्ट्स राजस्थान की अर्थव्यवस्था और रोजगार सृजन में अहम योगदान देंगे।”

मीडिया आयोजक अनिल सोनी ने बताया कि “समिट को कुछ अनूठे और महत्वाकांक्षी प्रस्ताव मिले हैं, जिनमें गोल्ड माइनिंग और यूनिवर्सिटी स्थापना जैसे इनिशिएटिव भी शामिल हैं। यह दर्शाता है कि निवेशक राजस्थान को दीर्घकालिक दृष्टिकोण से देख रहे हैं। हम पारदर्शी मूल्यांकन और सुचारु निष्पादन सुनिश्चित करेंगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *