BikanerExclusiveRajasthanReligious

लोकदेवता बाबा रामदेव नेत्र कुंभ 2025: रूणीचा पहुंचे उद्योगपति, हजारों दर्शनार्थियों को मिल रहा नेत्र चिकित्सा का लाभ

रूणीचा। लोकदेवता बाबा रामदेव की पावन नगरी रूणीचा में आयोजित 33 दिवसीय नेत्र कुंभ 2025 में हजारों श्रद्धालु और नेत्र रोगी चिकित्सा लाभ ले रहे हैं। बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, एडवोकेट राजेश लदरेचा, उद्योगपति नरेंद्र डागा, नारायण डागा और वरिष्ठ उद्योगपति सत्यनारायण राठी ने इस महाआयोजन में पहुँचकर सेवाकार्य का अवलोकन किया।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि इससे बड़ा मानव सेवा का और कोई कार्य नहीं हो सकता। आँखों की पीड़ा से जूझ रहे लोग इस शिविर में आकर न केवल जांच व चश्मे प्राप्त कर रहे हैं, बल्कि जिन रोगियों को ऑपरेशन की आवश्यकता है उन्हें भी निशुल्क सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में रूणीचा में हॉस्पिटल निर्माण हेतु बजट घोषणा में प्रयास किया जाएगा।

अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी मोर्चा अध्यक्ष एम.एस. बिट्टा (जिंदा शहीद) ने निरीक्षण के दौरान कहा कि सेवा का भाव मनुष्य के स्वभाव में जन्मजात होता है और सक्षम संस्था जयपुर द्वारा उठाया गया यह संकल्प निश्चित ही लाखों लोगों के जीवन को प्रकाश देगा।

बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने कहा कि बाबा रामदेव के दर्शन के साथ ही श्रद्धालुओं को नेत्र रोग से मुक्ति मिलना दोहरी खुशी का विषय है। 33 दिनों तक लगातार सेवा कार्य करना वास्तव में अनूठी मिसाल है।

सक्षम संस्था से जुड़े एडवोकेट राजेश लदरेचा ने जानकारी दी कि अब तक 83 हजार से अधिक रोगियों की नेत्र जांच निशुल्क की जा चुकी है, 70 हजार से अधिक चश्मे वितरित किए गए हैं और करीब 6 हजार रोगियों के निशुल्क ऑपरेशन की जिम्मेदारी संस्था ने ली है।

👉 इस प्रकार लोकदेवता बाबा रामदेव के नेत्र कुंभ 2025 में श्रद्धा और सेवा का संगम देखने को मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *