BikanerBusiness

इनकम टैक्स एम्प्लोइज़ फेडरेशन राजस्थान का 29वां द्विवार्षिक अधिवेशन बीकानेर में सम्पन्न

बीकानेर। इनकम टैक्स एम्प्लोइज़ फेडरेशन (ITEF), राजस्थान का 29वां द्विवार्षिक प्रतिनिधि अधिवेशन 29 व 30 अगस्त को मरु नगरी बीकानेर में आयोजित हुआ। गणेशम रिसोर्ट में सम्पन्न इस ऐतिहासिक आयोजन में पूरे प्रदेश से लगभग 300 प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

समारोह के मुख्य अतिथि प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त, राजस्थान सुमित कुमार तथा आयकर आयुक्त (मुख्यालय) जयपुर शैलेन्द्र शर्मा थे। दो दिवसीय अधिवेशन के दौरान संगठन के ज्वलंत मुद्दों एवं कर्मचारियों के हितों से जुड़े विषयों पर गहन मंथन हुआ तथा आगामी रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया।

इस अवसर पर आगामी दो वर्षों के लिए नई कार्यकारिणी का चुनाव भी सम्पन्न हुआ, जिसमें कॉमरेड राजेन्द्र मीना अध्यक्ष एवं कॉमरेड सियाराम स्वामी महासचिव निर्वाचित हुए। वहीं जोधपुर प्रभार के लिए हुए चुनावों में बीकानेर के नारायण बच्छ संगठन सचिव तथा अंकुश बिश्नोई संयुक्त सचिव निर्विरोध चुने गए।

बीकानेर के सचिव विकेश कड़वासरा ने बताया कि बीकानेर इकाई के साथियों के पिछले दो महीनों के अथक प्रयासों से यह अधिवेशन ऐतिहासिक रहा। उन्होंने कहा कि आवास, भोजन, वाहन व्यवस्था एवं आतिथ्य-सत्कार की सभी ने मुक्त कंठ से सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *