मूंधड़ा परिवार देगा जिला अस्पताल को नई सौगात
1 करोड़ रुपये से बनेगा स्वागत कक्ष, प्रतीक्षालय और मुख्य द्वार
बीकानेर। भामाशाह सेठ गिरधरदास मूंधड़ा परिवार ने एक बार फिर समाजसेवा की मिसाल कायम की है। परिवार की ओर से बीकानेर के एसडीएम राजकीय जिला अस्पताल में एक करोड़ रुपये की लागत से स्वागत कक्ष, प्रतीक्षालय और मुख्य द्वार का निर्माण करवाया जाएगा।


इस संबंध में उद्योगपति शशि मोहन मूंधड़ा एवं अमिताभ मूंधड़ा ने रविवार को अस्पताल का भ्रमण कर व्यवस्थाओं और मरीजों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया। परिवार की सहमति के बाद तीन हजार वर्गफीट क्षेत्र में निर्माण कार्य एवं सौंदर्यकरण करवाया जाएगा।
अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुनील हर्ष ने बताया कि भवन पुराना होने और पर्याप्त प्रतीक्षालय नहीं होने से मरीजों को असुविधा होती थी। पूर्व विधायक जेठानंद व्यास ने भी मूंधड़ा परिवार से इन कार्यों के लिए सहयोग का आग्रह किया था।
36 साल पहले भी दिया था योगदान
गौरतलब है कि मूंधड़ा परिवार का यह योगदान नया नहीं है। 36 साल पहले माधोदास मूंधड़ा ने अपनी माता सूरज देवी की स्मृति में 12 बीघा जमीन दान की थी, जिस पर 50 बैड का सैटेलाइट अस्पताल बना। इसका उद्घाटन 27 अक्टूबर 1994 को हुआ। बाद में 1997 में इसकी क्षमता 100 बैड और 2007 में इसे जिला अस्पताल का दर्जा दिया गया। आज यह पीबीएम के बाद शहर का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल है, जहाँ रोजाना 2000 से अधिक मरीजों को सेवाएँ मिलती हैं।
इस अवसर पर नर्सिंग अधीक्षक नरेंद्र यादव, सीए विनोद दम्माणी, जुगल पारीक, नर्सिंग इंचार्ज अमित वशिष्ठ, महावीर स्वामी, आशीष स्वामी, भगवान सहाय सहित कई लोग उपस्थित रहे।