BikanerEducationExclusiveSociety

बीकानेर में ‘प्रयत्न स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस’ के कार्य का शुभारंभ

13-15 अगस्त को 6 स्कूलों में होगा देशभक्ति नाटक ‘स्वराज’ का मंचन

बीकानेर। शिक्षा में सुधार और सामाजिक बदलाव के लिए कार्यरत देशव्यापी संस्था ‘प्रयत्न स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस’ ने अब बीकानेर में अपनी गतिविधियों की शुरुआत की है। संस्था का मुख्यालय गुरुग्राम (हरियाणा) में है, और इसके संस्थापक सदस्य बीकानेर से होने के कारण यहां सामाजिक, कलात्मक, साहित्यिक और शैक्षिक सुधारों की अलख जगाने की दिशा में यह पहल की जा रही है। यह जानकारी प्रयत्न स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस, बीकानेर के संस्थापक अध्यक्ष प्रणीत सुशील ने पत्रकारों को दी।

उन्होंने बताया कि संस्था के तहत गुड़गांव से 15 बच्चों और युवाओं की विशेष टीम बीकानेर पहुंचेगी, जो आगामी 13, 14 और 15 अगस्त को शहर के 6 विभिन्न स्कूलों में देशभक्ति से ओतप्रोत अपने प्रसिद्ध नाटक ‘स्वराज’ का मंचन करेगी। प्रयत्न बीकानेर के मुख्य संयोजक अविनाश गोयल ने बताया कि ‘स्वराज’ भारत के स्वतंत्रता संग्राम, क्रांतिकारियों के बलिदान और देश की सांस्कृतिक विरासत को रोमांचक, जोशीले और संगीतमय अंदाज़ में प्रस्तुत करेगा। इस नाटक का सफल मंचन अब तक दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों और सामाजिक संस्थाओं में हो चुका है।

संस्था के संस्थापक प्रणीत सुशील — जो इंजीनियर, कलाकार, नाटककार, लेखक और शिक्षाविद हैं — पिछले 16 वर्षों से सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों के व्यक्तित्व और चरित्र निर्माण पर काम कर रहे हैं। प्रसिद्ध रंगकर्मी नाटककार और शिक्षाविद दयानंद शर्मा ने कहा, “यह बीकानेर के लिए एक क्रांतिकारी कदम है, जो शहर की शिक्षा व्यवस्था और लर्निंग मॉडल को एक नई दिशा देगा।”

बीकानेर के किसी भी नागरिक के लिए इस नाटक का प्रवेश निःशुल्क है, और इच्छुक लोग संस्था से सीधे संपर्क कर शो देख सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *