BikanerEntertainmentExclusiveSociety

सावन तीज 2.0 में पत्रकार परिवारों की धूम – नृत्य, केटवॉक और उपहारों की बारिश

बीकानेर। एडीटर एसोसिएशन ऑफ न्यूज पोर्टल्स, बीकानेर द्वारा पत्रकारों की ‘अर्धांगिनियों’ और विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय महिलाओं के लिए सावन तीज महोत्सव 2.0 का आयोजन रेलवे स्टेशन के सामने स्थित होटल राजमहल में धूमधाम से हुआ। कार्यक्रम में होटल राजमहल, लघु उद्योग भारती, लोट्स, बनी हग, बीकाजी, भीखाराम चांदमल, बीरा सहित कई प्रमुख कंपनियां मुख्य प्रायोजक रहीं।

संगठन अध्यक्ष आनंद आचार्य ने कार्यक्रम की शुरुआत सभी पत्रकारों का सपत्निक परिचय कराते हुए की। सांस्कृतिक और मनोरंजन से भरपूर इस महोत्सव का शुभारंभ खनक देवड़ा की संस्कृत भक्ति रचना ‘गणेश वंदना’ से हुआ, जिसके बाद संगीत विशारद सरिता व्यास ने सावन का विरह गीत गाकर समां बांधा। महेंद्र सोनी, रवि और ध्रुव परिवार के बच्चों ने गीता के एक अध्याय का श्लोक वाचन कर तालियों की गड़गड़ाहट बटोरी।

महिलाओं के ग्रुप ने ‘फैशन का ये है जलवा’ गीत पर धमाकेदार नृत्य कर दर्शकों में जोश भर दिया। फैशन केटवॉक में वरिष्ठ महिलाओं से लेकर बालिकाओं तक ने अंदाज, अदायगी और चाल से सभी को प्रभावित किया, वहीं आमंत्रित अतिथि जजों ने प्रतिभागियों को अंक देकर रोमांच बढ़ा दिया।

कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार राजेश रतन व्यास ने तमिल भाषा में गिनती गिनने के साथ पार्श्व गायक मुकेश के मशहूर गीत “कभी कभी मेरे दिल में ख्याल आता है…” की तर्ज पर मजाकिया अंदाज में “तवा चढ़ा है, रोटी बना रहा हूं मैं…” गाकर माहौल में ठहाकों की बौछार कर दी।

कार्यक्रम संयोजक राजीव जोशी, राम रतन मोदी और सरजीत सिंह ने सभी पत्रकारों को सपत्निक मंच पर आमंत्रित करते हुए उपहारों की बारिश की। विभिन्न कंपनियों की ओर से गिफ्ट हैम्पर प्रदान किए गए।

ये रहे प्रमुख सहयोगी
होटल राजमहल, लघु उद्योग भारती, लोट्स, बनी हग (रूम फ्रेशनर व डिटर्जेंट बॉटल), बीकाजी, दर्मा वैदिक, बीरा (परफ्यूम-डियो), कला क्रिएशन, सिद्धि विनायक एंटरप्राइजेज, भीखाराम चांदमल, डीटीसी (Devoted to Customers) आदि।

अतिथि जिन्होंने शिरकत की
राजेश गोयल (अध्यक्ष, लघु उद्योग भारती एवं निदेशक, होटल राजमहल), समाजसेविका सरिता गोयल, महेंद्र सोनी, रवि, ध्रुव, राजीव पुरोहित, प्रो. विमला (स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय), डिम्पल गांधी (कला क्रिएशन), प्रदीप गांधी (सिद्धि विनायक एवं बीरा), आयुर्वेदाचार्य डॉ. प्रीति गुप्ता, हरिशंकर आचार्य (उपनिदेशक जनसंपर्क), गंगा आचार्य, रमा-सुरेंद्र डागा, नीलम-महेश कुमार सेवग आदि। महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय की इतिहास विभागाध्यक्ष एवं डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. मेघना शर्मा ने ऑडियो संदेश भेजकर बधाई दी।

महिलाओं ने जमकर थिरक कर मनाया सावन
डॉ. विमला और डॉ. प्रीति के साथ पत्रकार परिवार की महिलाओं एवं आमंत्रित महिलाओं ने सामूहिक नृत्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रिद्धि, स्नेह, खनक देवड़ा, भावना मोदी, मानवी कुमारी, रिध्विका और पुनम ने शानदार प्रस्तुतियां दीं।

म्यूजिकल चेयर में विजेता
14 वर्ष से कम आयु वर्ग में रिद्धि शर्मा और 14 वर्ष से अधिक वर्ग में टीना विजेता रहीं।

इन पत्रकारों के परिवार भी हुए शामिल

संगठन के सचिव विनय थानवी, उपाध्यक्ष योगेश खत्री, राहुल मारवाह, यतिंदर चड्ढा, सावन पारीक, सतबीर सिंह – सुमेस्ता एवं सुमित विश्नोई, सुनील शर्मा, मनोज व्यास, उमेश पुरोहित, राजेंद्र कुमार छंगाणी, बाबुलाल देवड़ा, प्रदीप मोदी, प्रकाश सामसुखा, गोवर्धन सोनी, भवानी शंकर व्यास, मुदिता पोपली, साहिल पठान, विशाल आदि ने शिरकत की ।

कुल मिलाकर, यह महोत्सव बीकानेर के पत्रकार परिवारों के लिए एक अनूठा अवसर बना, जिसने न केवल पारिवारिक बंधन मजबूत किए बल्कि शहर में ऐसे आयोजनों के प्रति उत्साह भी बढ़ाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *