विदेशी महिला से बलात्कार करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
बीछवाल थाना पुलिस की त्वरित व प्रभावी कार्यवाही

बीकानेर, 5 अगस्त 2025।
फिलीपिन्स की एक विदेशी महिला के साथ बलात्कार करने के आरोपी दीनदयाल गौड़ उर्फ दिनेश गौड़ को बीकानेर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बीछवाल थाना पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई को जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अंजाम दिया गया।
दिनांक 04 अगस्त 2025 को पीड़िता द्वारा रिपोर्ट दी गई कि दीनदयाल गौड़ ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। इस शिकायत पर पुलिस थाना बीछवाल में प्रकरण संख्या 193/2025 को धारा 64(1) बी.एन.एस. में दर्ज किया गया।
अनुसंधान का जिम्मा सहायक पुलिस अधीक्षक वृत सदर बीकानेर विशाल जागिड़ (आईपीएस) को सौंपा गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर (आईपीएस) व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवाड़ी (आरपीएस) के सुपरविजन में विशेष टीम गठित की गई।
इस टीम में थानाधिकारी गोविन्द सिंह चारण (बीछवाल), दिगपाल सिंह (सदर), जितेन्द्र स्वामी (श्रीडूंगरगढ़), तथा साइबर सेल से दीपक यादव (सहायक उपनिरीक्षक) शामिल थे।
टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी दीनदयाल पुत्र नेमीचंद गौड़, उम्र 45 वर्ष, निवासी प्लॉट 273-ए, सेक्शन 07, विस्तार योजना, न्यू पावर हाउस रोड, जोधपुर (थाना शास्त्री नगर) को दस्तयाब कर गहन पूछताछ की गई।
पूछताछ के बाद आरोपी को 5 अगस्त 2025 को विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया। मामले में आगे की जांच जारी है।