फोटोजर्नलिज़्म और डिजिटल टेक्नोलॉजी पर केंद्रित वर्कशॉप
इस्कॉन सेंटर बीकानेर में अंतर्राष्ट्रीय फोटो पत्रकार दिनेश गुप्ता ने समझाई प्रशिक्षण की बारीकियां

बीकानेर। रथ खाना कॉलोनी, राजविलास के पास स्थित इस्कॉन सेंटर में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त फोटो पत्रकार दिनेश गुप्ता द्वारा एक दिवसीय फोटोग्राफी वर्कशॉप का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में दिनेश गुप्ता ने प्रतिभागियों को फोटोग्राफी की बारीकियों के साथ-साथ डिजिटल टेक्नोलॉजी के प्रभावी उपयोग के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आधुनिक युग में फोटोग्राफी केवल कैमरा चलाना नहीं, बल्कि तकनीक की समझ भी आवश्यक है।
इस अवसर पर इस्कॉन केंद्र के प्रभारी सहित अनेक भक्तगण व युवा फोटोग्राफर उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की कार्यशालाएं युवाओं को रचनात्मक दिशा देने में सहायक सिद्ध होती हैं।